जयपुर. राजधानी में गुरुवार को एक बार फिर तेज रफ्तार मिनी बस का कहर देखने को मिला. घटना उस वक्त की है जब एक अन्य बस को ओवरटेक करने के चक्कर में एक तेज रफ्तार मिनी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ सड़क की दूसरी तरफ जाकर पलट गई.
वहीं इस हादसे में बस में सवार करीब 12 यात्रियों को चोट आई. लेकिन गनीमत रही कि कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. हादसे के बाद आरोपी बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में थाना पुलिस जुटी हुई है. यह हादसा टोंक रोड पर नगर निगम कार्यालय के सामने हुआ. जब एक अन्य बस को ओवरटेक करने के चक्कर में 55 नंबर मिनी बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ रेलिंग तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई.
पढ़े: अवैध-खनन के पत्थर से लदे डंपर, प्रशासन ने बंद कर रखी है आंखे
वहीं हादसा होते ही आरोपी चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क पर से हटाकर यातायात सुचारू करवाया.