जयपुर. इसी साल के आखिर में जयपुर नगर निगम के चुनाव होने हैं. चुनावी वर्ष होने के चलते शहर के वार्डों में विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला जारी है. हैरानी की बात ये है कि इन कार्यक्रमों में कांग्रेस से जुड़े क्षेत्रीय विधायकों को बुलाया जा रहा है लेकिन बीजेपी विधायकों को न्योता नहीं दिया जा रहा. इस पर अब नगर निगम के उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने एतराज जताया है. उन्होंने इसे मेयर की छोटी सोच का परिणाम भी बताया है. डिप्टी मेयर ने कहा कि निश्चित रूप से निगम में कोई उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम होता है, तो प्रोटोकॉल के तहत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को सम्मान के नाते बुलाया जाता है. लेकिन पिछले छह-सात महीने से जब से कांग्रेस के मेयर आए हैं इसका पालना नहीं हो रहा है.
वहीं मेयर विष्णु लाटा ने इसे मेयर की मर्जी बताते हुए तर्क दिया है कि विधायक कोष, जेडीए या राज्य सरकार के स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं तो क्षेत्रीय विधायकों को बुलाना आवश्यक होता है. लेकिन जब नगर निगम के बजट से वार्डों के विकास के कार्य कराए जा रहे हों तो ऐसे में मेयर की मर्जी पर निर्भर है कि किसे बुलाया जाए. हालांकि उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायकों को सूचना जरूर पहुंचाई जाती है और ऐसे में वो आए तो स्वागत, ना आए तो स्वागत.
पढ़ें : जयपुर: सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता के लिए जारी हुए पोस्टर
आपको बता दें इसी साल जनवरी में मेयर उपचुनाव में बीजेपी से बागी होकर कांग्रेसी पार्षदों के सहयोग से विष्णु लाटा ने मेयर की गद्दी संभाली. इसके बाद वो कांग्रेस से भी मिल गए. लिहाजा, अब उनके निशाने पर बीजेपी और बीजेपी से जुड़े जनप्रतिनिधि रहते हैं.