जयपुर. प्रदेश में राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई है. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बेटे मानवादित्य सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है. मानवादित्य ने अलग-अलग इवेंट कैटेगरी में मेडल जीता है. उन्होंने ट्रैप सीनियर पुरुष वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं ट्रैप जूनियर पुरुष वर्ग, डबल ट्रैप सीनियर पुरुष वर्ग और डबल ट्रैप जूनियर पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है.
वहीं इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अधिराज सिंह, अजय सिंह राठौड़, विवान कपूर ,अमन अली इलाही ,अनुष्का सिंह, गीतांजलि चौहान और निधि राजावत ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. और मेडल जीतें हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान राइफल एसोसिएशन की ओर से करवाया जा रहा है. जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. यह प्रतियोगिता 21 अगस्त को जगतपुरा शूटिंग रेंज में आयोजित की जाएगी. बता दें कि अब तक हुए मुकाबलों में मानवादित्य सिंह राठौड़ का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है.
ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जयपुर
बाता दें कि मानवादित्य सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बेटे हैं. राज्यवर्धन सिंह भी खुद शूटर रह चुके हैं. साथ ही राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुके है.