ETV Bharat / state

JLF 2023 : इस साल ऐतिहासिक विषयों पर ज्यादा फोकस, 15 देशों के 400 से ज्यादा राइटर होंगे शामिल - 400 Writers from 15 Countries

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 16वां संस्करण 19 से 23 जनवरी को आयोजित होने जा रहा है. कोरोना काल के बाद जेएलएफ का दूसरी बार आयोजन हो रहा है. खास बात यह है कि इस बार 100 स्कूलों में राइटर्स जाएंगे, साथ ही 50 सरकारी स्कूलों में लाइब्रेरी भी शुरू की जाएगी. इंटरनेशनल मुद्दों के साथ-साथ ऐतिहासिक विषयों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा.

Jaipur Literature Festival
Jaipur Literature Festival
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 8:52 PM IST

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर ने क्या कहा...

जयपुर. साहित्य का महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन इस साल भी होटल क्लार्क्स आमेर में होने जा रहा है. इस साल फेस्टिवल दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाओं की मेजबानी करेगा, जिनमें नोबेल प्राइज से सम्मानित अब्दुलरजाक गुरनाह, इंटरनेशनल बुकर प्राइज विजेता गीतांजलि श्री, लेखिका और अनुवादक डेजी रॉकवेल, लोकप्रिय लेखिका दीप्ति कपूर, बुकर विजेता बेर्नार्दीन एवारिस्तो, प्रसिद्ध लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी, बुकर विजेता श्रीलंकाई लेखक शेहान करुनातिलक, गीतकार और लेखक गुलजार, फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर ओनीर और पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीतकार हरिप्रसाद चौरसिया शामिल होंगे.

साहित्य के इस महाकुम्भ में भाषाओं के भी कई रंग देखने को मिलेंगे, जिनमें 21 भारतीय और 14 अंतरराष्ट्रीय भाषाएं शामिल होंगीं. वक्ताओं की सूची में बड़ी संख्या में (Jaipur Literature Festival) राजस्थानी वक्ता भी शामिल हैं. जिनमें प्रमुख रूप से सीपी देवल, नंद भरद्वाज, रीमा हूजा, मालचंद तिवारी, संदीप पुरोहित, तृप्ति पांडे, देवराज सिंह, अम्बिका दत्त, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, अंशु हर्ष, इरा टाक, अनुकृति उपाध्याय, राजकुमारी दीया कुमारी और सीपी जोशी का नाम शुमार है.

पढ़ें : JIFF 2023: इरफान खान के नाम रही फिल्म फेस्टिवल की शाम, बेटे बाबिल ने शेयर की यादें

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर संजॉय के. रॉय ने बताया कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 में फेस्टिवल का फोकस जलवायु परिवर्तन, जिओपॉलिटिक्स, रूस-यूक्रेन विवाद, भारत-चीन सम्बन्धों, कृषि और ऊर्जा पर रहेगा. फेस्टिवल अपने 16वें संस्करण में दुनिया के श्रेष्ठ लेखकों की मेजबानी करेगा. उन्होंने बताया कि जेएलएफ ने पिछले 15 सालों में दुनियाभर के लगभग 5000 वक्ताओं और कलाकारों की मेजबानी की है और दुनिया के 200 मिलियन से ज्यादा लोगों के दिलों को छुआ है.

जेएलएफ इस बार लगभग 15 देशों के 400 वक्ताओं की मेजबानी करेगा. इन वक्ताओं में नोबेल, बुकर, इंटरनेशनल बुकर, पुल्तिजर, साहित्य अकादमी, बैली गिफर्ड, पेन अमेरिका लिटरेरी अवार्ड्स, डीएससी प्राइज, जेसीबी प्राइज जैसे पुरस्कारों से सम्मानित लेखक होंगे. फेस्टिवल में जलवायु परिवर्तन, फीमेल वॉइसेस और पहचान, अपराध कथा, संस्मरण, अनुवाद, काव्य, इकोनॉमिक्स, टेक मोरालिटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कृषि में वैश्विक संकट, रूस-यूक्रेन विवाद, ब्रिटिश एम्पायर की हिंसा, नए जमाने के विज्ञान, इंडिया@75, विभाजन की यादें, जिओपॉलिटिक्स, कला और फोटोग्राफी, हेल्थ और मेडिसीन, म्यूजिक और डांस जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

इस साल फेस्टिवल में बहुप्रतीक्षित स्कूल (Jaipur Literature Festival) आउटरीच प्रोग्राम की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है. प्रथम बुक्स के सहयोग से आयोजित इस प्रोग्राम के माध्यम से बहुत से बच्चों और युवाओं को फेस्टिवल से जुड़ने का अवसर मिलता है. इस बार आउटरीच प्रोग्राम जयपुर के 50 से ज्यादा संस्थानों के जरिये, 5000 से अधिक बच्चों तक अपनी बात पहुंचाएगा.

प्रोग्राम का मकसद विविध सत्रों, बुक रीडिंग, स्टोरीटेलिंग के सत्रों और इलस्ट्रेशन वर्कशॉप के माध्यम से विद्यार्थियों की अगली पीढ़ी को जागरूक करना है. आपको बता दें कि इस बार सभी छात्रों के लिए पास 100 रुपये प्रति छात्र में उपलब्ध होगा, जो फेस्टिवल के सभी दिनों में मान्य होगा. फेस्टिवल के कुछ महत्वपूर्ण सत्रों की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी, जो फेस्टिवल की माइक्रोसाइट पर उपलब्ध होगी. दुनियाभर के श्रोता इन सत्रों को निशुल्क सुन सकेंगे.

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर ने क्या कहा...

जयपुर. साहित्य का महाकुंभ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन इस साल भी होटल क्लार्क्स आमेर में होने जा रहा है. इस साल फेस्टिवल दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाओं की मेजबानी करेगा, जिनमें नोबेल प्राइज से सम्मानित अब्दुलरजाक गुरनाह, इंटरनेशनल बुकर प्राइज विजेता गीतांजलि श्री, लेखिका और अनुवादक डेजी रॉकवेल, लोकप्रिय लेखिका दीप्ति कपूर, बुकर विजेता बेर्नार्दीन एवारिस्तो, प्रसिद्ध लेखक सिद्धार्थ मुखर्जी, बुकर विजेता श्रीलंकाई लेखक शेहान करुनातिलक, गीतकार और लेखक गुलजार, फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर ओनीर और पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीतकार हरिप्रसाद चौरसिया शामिल होंगे.

साहित्य के इस महाकुम्भ में भाषाओं के भी कई रंग देखने को मिलेंगे, जिनमें 21 भारतीय और 14 अंतरराष्ट्रीय भाषाएं शामिल होंगीं. वक्ताओं की सूची में बड़ी संख्या में (Jaipur Literature Festival) राजस्थानी वक्ता भी शामिल हैं. जिनमें प्रमुख रूप से सीपी देवल, नंद भरद्वाज, रीमा हूजा, मालचंद तिवारी, संदीप पुरोहित, तृप्ति पांडे, देवराज सिंह, अम्बिका दत्त, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, अंशु हर्ष, इरा टाक, अनुकृति उपाध्याय, राजकुमारी दीया कुमारी और सीपी जोशी का नाम शुमार है.

पढ़ें : JIFF 2023: इरफान खान के नाम रही फिल्म फेस्टिवल की शाम, बेटे बाबिल ने शेयर की यादें

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के प्रोड्यूसर संजॉय के. रॉय ने बताया कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 में फेस्टिवल का फोकस जलवायु परिवर्तन, जिओपॉलिटिक्स, रूस-यूक्रेन विवाद, भारत-चीन सम्बन्धों, कृषि और ऊर्जा पर रहेगा. फेस्टिवल अपने 16वें संस्करण में दुनिया के श्रेष्ठ लेखकों की मेजबानी करेगा. उन्होंने बताया कि जेएलएफ ने पिछले 15 सालों में दुनियाभर के लगभग 5000 वक्ताओं और कलाकारों की मेजबानी की है और दुनिया के 200 मिलियन से ज्यादा लोगों के दिलों को छुआ है.

जेएलएफ इस बार लगभग 15 देशों के 400 वक्ताओं की मेजबानी करेगा. इन वक्ताओं में नोबेल, बुकर, इंटरनेशनल बुकर, पुल्तिजर, साहित्य अकादमी, बैली गिफर्ड, पेन अमेरिका लिटरेरी अवार्ड्स, डीएससी प्राइज, जेसीबी प्राइज जैसे पुरस्कारों से सम्मानित लेखक होंगे. फेस्टिवल में जलवायु परिवर्तन, फीमेल वॉइसेस और पहचान, अपराध कथा, संस्मरण, अनुवाद, काव्य, इकोनॉमिक्स, टेक मोरालिटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कृषि में वैश्विक संकट, रूस-यूक्रेन विवाद, ब्रिटिश एम्पायर की हिंसा, नए जमाने के विज्ञान, इंडिया@75, विभाजन की यादें, जिओपॉलिटिक्स, कला और फोटोग्राफी, हेल्थ और मेडिसीन, म्यूजिक और डांस जैसे विषयों पर चर्चा होगी.

इस साल फेस्टिवल में बहुप्रतीक्षित स्कूल (Jaipur Literature Festival) आउटरीच प्रोग्राम की एक बार फिर से वापसी होने जा रही है. प्रथम बुक्स के सहयोग से आयोजित इस प्रोग्राम के माध्यम से बहुत से बच्चों और युवाओं को फेस्टिवल से जुड़ने का अवसर मिलता है. इस बार आउटरीच प्रोग्राम जयपुर के 50 से ज्यादा संस्थानों के जरिये, 5000 से अधिक बच्चों तक अपनी बात पहुंचाएगा.

प्रोग्राम का मकसद विविध सत्रों, बुक रीडिंग, स्टोरीटेलिंग के सत्रों और इलस्ट्रेशन वर्कशॉप के माध्यम से विद्यार्थियों की अगली पीढ़ी को जागरूक करना है. आपको बता दें कि इस बार सभी छात्रों के लिए पास 100 रुपये प्रति छात्र में उपलब्ध होगा, जो फेस्टिवल के सभी दिनों में मान्य होगा. फेस्टिवल के कुछ महत्वपूर्ण सत्रों की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी, जो फेस्टिवल की माइक्रोसाइट पर उपलब्ध होगी. दुनियाभर के श्रोता इन सत्रों को निशुल्क सुन सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.