ETV Bharat / state

Jaipur Kesariya Mahapanchayat: अध्यक्ष गोगामेड़ी ने बांटे पीले चावल, पोस्टर का किया विमोचन

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी शुक्रवार को पावटा पहुंचे थे. राजपूत समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने केसरिया महापंचायत को लेकर जनसंपर्क किया. इसके साथ ही उन्होंने पीले चांवल बांटकर पोस्टर का विमोचन किया. उन्होंने सभी से महापंचायत में हिस्सा लेने की अपील की.

Jaipur Kesariya mahapanchayat
केसरिया महापंचायतः अध्यक्ष गोगामेड़ी ने बांटे पीले चावल, पोस्टर का किया विमोचन
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 5:13 PM IST

केसरिया महापंचायतः अध्यक्ष गोगामेड़ी ने बांटे पीले चावल, पोस्टर का किया विमोचन

विराटनगर (जयपुर). श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पावटा पहुंचे. इस दौरान क्षत्रिय समाज के लोगो ने गोगामेड़ी का स्वागत किया गया. गोगामेड़ी ने बड़नगर, तुलसीपुरा, ठीकरिया, कारोली, मंढा, राजनोता, फतेहपुरा, सुदर पुरा ढाढा, कुजेता, भैसलाना सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर राजपूत समाज के लोगों से जनसम्पर्क किया.

महापंचायत के लिए पीले चावल बांटेः उन्होंने 2 अप्रैल को आयोजित होने वाले केसरिया महापंचायत को लेकर पीले चावल बांटे व पोस्टर का विमोचन किया. गोगामेड़ी ने लोगों से महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या के हिस्सा लेने की अपील की. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने केसरिया महापंचायत के उद्देश्यों के बारे में बताया. जयपुर में होने वाली केसरिया महापंचायत के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि केसरिया महापंचायत में प्रदेशभर के क्षत्रिय समाज के लाखों लोग शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद राजस्थान में दहशत जारी, 2 दिनों में गोगामेड़ी सहित 6 लोगों को जान से मारने की धमकी

महापंचायत में उठेंगी कई मांगेः इस दौरान उन्होंने बताया कि केसरिया महापंचायत में जन कल्याण क्षत्रिय बोर्ड का गठन करने, ईडब्ल्युएस में आरक्षण बढ़ाकर 14 फीसदी करने की मांगों को उठाया जाएगा. इसके अतिरिक्त EWS धारी सवर्णों को निकाय एवं पंचायत चुनाव में भागीदारी करने की भी मांग की जाएगी. इनके अलावा रोस्टर सिस्टम अपनाकर टीपीएस चुनाव क्षेत्र में अन्य वर्गों को मौका देने के साथ अन्य मांगे भी की जाएंगी. इस मौके पर बिशन सिंह शेखावत भौनावास, नरपत सिंह शेखावत, राष्ट्रीय करणी सेना तहसील अध्यक्ष बिल्लू राजपूत पावटा, जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर, श्रवन सिंह सिरोही, भगवान सिंह गुलाबबाड़ी, महिपाल सिंह, अक्षय सिंह, महेंद्र योगी, लक्ष्मण सिंह राजावत, गजेंद्र सिंह, युवराज सिंह, जितेंद्र सिंह प्रागपुरा, नितेश सिंह, विनोद सिंह, शिवम सिंह, रोहित सिंह, पवन सिंह सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।

केसरिया महापंचायतः अध्यक्ष गोगामेड़ी ने बांटे पीले चावल, पोस्टर का किया विमोचन

विराटनगर (जयपुर). श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पावटा पहुंचे. इस दौरान क्षत्रिय समाज के लोगो ने गोगामेड़ी का स्वागत किया गया. गोगामेड़ी ने बड़नगर, तुलसीपुरा, ठीकरिया, कारोली, मंढा, राजनोता, फतेहपुरा, सुदर पुरा ढाढा, कुजेता, भैसलाना सहित विभिन्न गांवों का दौरा कर राजपूत समाज के लोगों से जनसम्पर्क किया.

महापंचायत के लिए पीले चावल बांटेः उन्होंने 2 अप्रैल को आयोजित होने वाले केसरिया महापंचायत को लेकर पीले चावल बांटे व पोस्टर का विमोचन किया. गोगामेड़ी ने लोगों से महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या के हिस्सा लेने की अपील की. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने केसरिया महापंचायत के उद्देश्यों के बारे में बताया. जयपुर में होने वाली केसरिया महापंचायत के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि केसरिया महापंचायत में प्रदेशभर के क्षत्रिय समाज के लाखों लोग शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंः कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद राजस्थान में दहशत जारी, 2 दिनों में गोगामेड़ी सहित 6 लोगों को जान से मारने की धमकी

महापंचायत में उठेंगी कई मांगेः इस दौरान उन्होंने बताया कि केसरिया महापंचायत में जन कल्याण क्षत्रिय बोर्ड का गठन करने, ईडब्ल्युएस में आरक्षण बढ़ाकर 14 फीसदी करने की मांगों को उठाया जाएगा. इसके अतिरिक्त EWS धारी सवर्णों को निकाय एवं पंचायत चुनाव में भागीदारी करने की भी मांग की जाएगी. इनके अलावा रोस्टर सिस्टम अपनाकर टीपीएस चुनाव क्षेत्र में अन्य वर्गों को मौका देने के साथ अन्य मांगे भी की जाएंगी. इस मौके पर बिशन सिंह शेखावत भौनावास, नरपत सिंह शेखावत, राष्ट्रीय करणी सेना तहसील अध्यक्ष बिल्लू राजपूत पावटा, जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर, श्रवन सिंह सिरोही, भगवान सिंह गुलाबबाड़ी, महिपाल सिंह, अक्षय सिंह, महेंद्र योगी, लक्ष्मण सिंह राजावत, गजेंद्र सिंह, युवराज सिंह, जितेंद्र सिंह प्रागपुरा, नितेश सिंह, विनोद सिंह, शिवम सिंह, रोहित सिंह, पवन सिंह सहित बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे।

Last Updated : Mar 17, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.