जयपुर. राजधानी जयपुर में JIFF यानी जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का पन्द्रहवें सेशन का आगाज 6 जनवरी से होने वाला है. इस दफा जिफ के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट में विभिन्न विषयों पर चर्चाएं होंगी, जिस पर बातचीत के लिए अनेक फिल्मी हस्तियां शिरकत करेंगी. फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन, फिल्म निर्माता रिंकी भुयान सरमा, रंग दे बसंती के लेखक कमलेश पांडे और पंकज पाराशर आकर्षण का केंद्र होंगे.
फिल्म फेस्टिवल (Jaipur International Film Festival) के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट इस बार भी वैचारिक स्तर पर खास होगा. जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस दौरान ऑयनॉक्स के ऑडी-6 में 7 से 9 जनवरी को सुबह 11 से शाम 5.00 बजे तक जयपुर फिल्म मार्केट की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी.
पहले दिन यह होगा खास : जिफ के पहले दिन सुबह 12 बजे भारतीय सिनेमा कल, आज और कल पर चर्चा होगी. दोपहर 2.00 बजे से 'चलेंजिज ऑफ फिल्म मेकिंग फ्रॉम वूमैन्स एंड मैन्स पर्सपैक्टिव्स' फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, दोपहर 3 बजे से ऑफ्टर थिएटर एंड ओटीटी, फ्यूचर टैक्नोलॉजी फॉर वाचिंग फिल्म्स और शाम 4 बजे से 'वेब सीरीज वाला आया है' विषय पर चर्चाएं होंगी.
इसमें फिल्म अभिनेत्री (Sonali Bendre Jaipur Visit) सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता निर्देशक प्रियदर्शन, फिल्म निर्माता रिंकी भुयान सरमा, रंग दे बसंती के लेखक कमलेश पांडे और जलवा, चालबाज जैसी फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर, गजनी और दंगल के सहायक निर्देशक विनय वैकुल, फिल्म्स डिवीजन के डायरेक्टर के एस श्रीधर, बांग्ला देशी फिल्म मेकर प्रसून रेहमान, यूके की फिल्म मेकर फिलिप्पा फ्रेसबी और OTT Zee5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिशा पांडे आकर्षण का केन्द्र होंगे.
इन गतिविधियों पर भी रहेगी नजर : जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे 'हंग्री ऑडियन्स, न्यू जॉनर्स इन ओटीटी बाय BBC स्टूडियोज' विषय पर चर्चा की जाएगी, जिसमें BBC स्टूडियोज के जनरल मैनेजर समीर गोगटे, दोपहर 2 बजे 'मास्टर क्लास बाय पंकज पाराशर और हॉलीवुड से फिल्म लेखक पामेला जय स्मिथ' का आयोजन, 3 बजे ए चैट विद डायरेक्टर्स, राइटर्स एंड स्टार्स का आयोजन होगा. इसके अलावा शाम 4 बजे रीजनल सिनेमा ऑफ इंडिया विद स्पेशल रेफ्रैन्स टू राजस्थानी सिनेमा विशय पर चर्चा आयोजित की जाएगी. शाम 7 बजे जिफ की विश्वप्रसिद्ध इंटरनेशनल को प्रोडक्शन मीट का आयोजन होगा. इसमें 18 देशों के फिल्मकार भाग लेने जयपुर पहुचं रहे हैं.
9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अजय ब्रह्मात्ज की पुस्तक 'और कुछ पन्ने कोरे रह गए-इरफान' पर अजय ब्रह्मात्ज से स्क्रीन प्ले राइटर रामकुमार सिंह चर्चा करेंगे. इसी दिन दोपहर 12.30 बजे 'बर्थ सैटेंनरी सैलीब्रेशन ऑफ लेजेंड्री फिल्म मेकर सत्यजीत रे' पर चर्चा, दोपहर 2 बजे से 'ग्लोबल फिल्म टूरिज्म समिट' और इंडियन स्टेटस की फिल्म ट्यूरिज्म पॉलिसीज पर चर्चा का आयोजन किया जाना है. दोपहर 3 बजे 'डू वी नीड फिल्म सिटी इन दी करेंट सीनेरियो', 3.35 बजे सपोर्टिंग द वॉइस ऑफ इरान थ्रू इरानियन म्यूजिक प्ले किया जाएगा. इसका मकसद ईरान की महिला आवाज को सपोर्ट करना है. शाम 4 बजे बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय की लाइव परफॉर्मेंस होगी.
मानसिक योग थीम पर 28 फिल्मों की स्क्रीनिंग : समाज में क्रोध, अहिंसा, तनाव और मानसिक सेहत से जुड़ी परेशानियां गम्भीर रूप से बढ़ रही हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए (Bollywood Stars in JIFF) जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस बार कुछ चुनिंदा ऐसी फिल्में दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है, जो 'मानसिक योग' थीम पर आधारित होगी. शहर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे 15वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान मानसिक योग थीम पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन आकर्षण का केन्द्र होगा.
पढ़ें : JIFF 2023 : 5 देश...32 Films...11 राजस्थानी फिल्मों को भी मिली जगह
इसके लिए पिछले चार महीनों तक ज्यूरी के साथ मिलकर इन फिल्मों का चयन किया गया है. फेस्टिवल के दौरान 7 से 9 जनवरी को GT Central ऑयनॉक्स के ऑडी-5 'इनसिगनिया' में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक इस थीम पर भारत सहित दुनियां के 4 देशों कनाडा, ईरान, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के फिल्मकारों की ऐसी कुल 28 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिन्हें देखकर व्यक्ति के मन मस्तिष्क को सुकून और शांति की अनुभूति होगी. 7 और 8 जनवरी को 11-11 और 9 जनवरी को 6 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. फिल्म फेस्टिवल के बाद जिफ पूरी दुनिया में ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहित करने का अभियान भी चलाएगा और इस साल के अनुभव के आधार पर आगामी रणनीति भी बनाई जाएगी.