ETV Bharat / state

द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का आगाज 23 से, 56 देशों के ऑपरेटर व पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि लेंगे भाग

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 11:02 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार से 'द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार' के 12वें संस्करण का शुभारंभ होगा. जानकारी के अनुसार इसमें कुल 56 देशों के 280 से अधिक टूर ऑपरेटर्स शिरकत करेंगे.

jaipur great Indian travel bazaar starts from 23rd
द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का आगाज 23 से

जयपुर. राजधानी जयपुर में 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 'द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार' के 12वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 56 देशों के 280 से अधिक टूर ऑपरेटर्स समेत आठ राज्य के पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे. द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का उद्घाटन 23 अप्रैल की शाम 6:30 बजे जयपुर के जय महल पैलेस में किया जाएगा. इसके बाद 24 और 25 अप्रैल को सीतापुरा के जेईसीसी सेंटर में विदेशी टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.

जी-20 टूरिज्म एक्पोः राजधानी जयपुर में रविवार को पर्यटन से संबंधित दो बड़े कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं. होटल रामबाग पैलेस में सुबह 10:30 बजे एक दिवसीय जी-20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन होगा. वहीं शाम को 7:00 बजे "द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार" (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण का उद्घाटन होटल जय महल पैलेस में होगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदेशी टूर ऑपरेटर्स और पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि शनिवार शाम को पैलेस ऑन व्हील ट्रेन से जयपुर पहुंचे. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और विभाग के अधिकारियों ने मेहमानों का स्वागत किया. इस अवसर पर लोक कलाकारों ने लोक प्रस्तुतियां पेशकर राजस्थानी अंदाज में मेहमानों का वेलकम किया.

ये भी पढ़ेः टूरिज्म विलेज अवार्ड के लिए मांगे आवेदन, 15 जुलाई को होगी श्रेष्ठ गांव की घोषणा

मंत्री विश्वेंद्र सिंह होंगे मुख्य अतिथिः आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के मुताबिक जी-20 टूरिज्म एक्सपो कार्यक्रम के दौरान सत्र और पैनल डिस्कशन का आयोजन होगा. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे. जी-20 देशों के प्रतिनिधि समेत फॉरेन टूर ऑपरेटर्स शामिल होंगे. केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह, राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ समेत विभाग के अधिकारी और गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पर्यटन उत्पादों का किया जाएगा प्रदर्शनः कार्यक्रम में 56 देशों से 283 प्रमुख इनबाउंड फॉरेन टूर ऑपरेटर्स (एफटीओ) फॉरेन बॉयर्स के रूप में हिस्सा लेंगे. मार्ट के दौरान प्रमुख होटल चेन, लक्जरी रिसॉर्ट, हेरिटेज होटल और स्पा के साथ-साथ हेल्थ केयर संस्थानों, निवेशकों, वित्तीय संस्थानों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस, क्रूज लाइनर्स, सड़क परिवहन संगठनों और स्टेट टूरिज्म बोर्ड्स की ओर से अपने पर्यटन उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. इंटरनेशनल मार्ट के इस विशाल बाजार में 300 बूथ्स पर लगभग 290 भारतीय एग्जीबिटर्स की ओर से अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. 24 और 25 अप्रैल को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में दो दिन बी2बी बैठक होंगी.

गोल्फ टूरिज्म को बढ़ावाः द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 2023 (जीआईटीबी) के संयोजन में गोल्फ टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जी-20 टूरिज्म एक्सपो गोल्फ इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. गुलाबी नगरी के रामबाग गोल्फ कोर्स में 24 अप्रैल की सुबह 50 से अधिक गोल्फर्स खेलेंगे. प्रतिभागियों में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, डिप्लोमेट्स, इंडस्ट्री लीडर्स और महिला गोल्फर्स शामिल होंगी.

जयपुर. राजधानी जयपुर में 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 'द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार' के 12वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 56 देशों के 280 से अधिक टूर ऑपरेटर्स समेत आठ राज्य के पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे. द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का उद्घाटन 23 अप्रैल की शाम 6:30 बजे जयपुर के जय महल पैलेस में किया जाएगा. इसके बाद 24 और 25 अप्रैल को सीतापुरा के जेईसीसी सेंटर में विदेशी टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.

जी-20 टूरिज्म एक्पोः राजधानी जयपुर में रविवार को पर्यटन से संबंधित दो बड़े कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं. होटल रामबाग पैलेस में सुबह 10:30 बजे एक दिवसीय जी-20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन होगा. वहीं शाम को 7:00 बजे "द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार" (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण का उद्घाटन होटल जय महल पैलेस में होगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदेशी टूर ऑपरेटर्स और पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि शनिवार शाम को पैलेस ऑन व्हील ट्रेन से जयपुर पहुंचे. गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और विभाग के अधिकारियों ने मेहमानों का स्वागत किया. इस अवसर पर लोक कलाकारों ने लोक प्रस्तुतियां पेशकर राजस्थानी अंदाज में मेहमानों का वेलकम किया.

ये भी पढ़ेः टूरिज्म विलेज अवार्ड के लिए मांगे आवेदन, 15 जुलाई को होगी श्रेष्ठ गांव की घोषणा

मंत्री विश्वेंद्र सिंह होंगे मुख्य अतिथिः आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के मुताबिक जी-20 टूरिज्म एक्सपो कार्यक्रम के दौरान सत्र और पैनल डिस्कशन का आयोजन होगा. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह मुख्य अतिथि रहेंगे. जी-20 देशों के प्रतिनिधि समेत फॉरेन टूर ऑपरेटर्स शामिल होंगे. केंद्रीय पर्यटन सचिव अरविंद सिंह, राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ समेत विभाग के अधिकारी और गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पर्यटन उत्पादों का किया जाएगा प्रदर्शनः कार्यक्रम में 56 देशों से 283 प्रमुख इनबाउंड फॉरेन टूर ऑपरेटर्स (एफटीओ) फॉरेन बॉयर्स के रूप में हिस्सा लेंगे. मार्ट के दौरान प्रमुख होटल चेन, लक्जरी रिसॉर्ट, हेरिटेज होटल और स्पा के साथ-साथ हेल्थ केयर संस्थानों, निवेशकों, वित्तीय संस्थानों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस, क्रूज लाइनर्स, सड़क परिवहन संगठनों और स्टेट टूरिज्म बोर्ड्स की ओर से अपने पर्यटन उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. इंटरनेशनल मार्ट के इस विशाल बाजार में 300 बूथ्स पर लगभग 290 भारतीय एग्जीबिटर्स की ओर से अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. 24 और 25 अप्रैल को सीतापुरा स्थित जेईसीसी में दो दिन बी2बी बैठक होंगी.

गोल्फ टूरिज्म को बढ़ावाः द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 2023 (जीआईटीबी) के संयोजन में गोल्फ टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जी-20 टूरिज्म एक्सपो गोल्फ इवेंट का आयोजन किया जा रहा है. गुलाबी नगरी के रामबाग गोल्फ कोर्स में 24 अप्रैल की सुबह 50 से अधिक गोल्फर्स खेलेंगे. प्रतिभागियों में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, डिप्लोमेट्स, इंडस्ट्री लीडर्स और महिला गोल्फर्स शामिल होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.