जयपुर. पूरे देश भर में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं जयपुर में भी 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र यादव ने झंडारोहण किया. डीजीपी यादव ने प्रदेश की पुलिस की तरफ से सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि पूरे भारत वर्ष में प्रदेश की पुलिस की पहचान विनम्र पुलिस संगठन के रूप में जानी जाती है.
प्रदेश का प्रत्येक पुलिसकर्मी अपनी दृढ़ता और शौर्य के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जाना जाता है. प्रदेश की पुलिस का उद्देश्य आमजन से निश्वार्थ भाव से सेवा करना है. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को कहा कि जो काम उन्हें दिया जाता है. उसे कुशलता से निभाएं, यही एक अच्छे पुलिसकर्मी का कर्त्तव्य है.
यह भी पढ़ेंः संसदीय लोकतंत्र ही देश को अखंड रख सकता है : विधानसभा अध्यक्ष
डीजीपी भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज का दिन देश की आजादी के आंदोलन में शहीद हुए फ्रीडम फाईटर और शहीदों को याद करने का है.आज का दिन शहीदों से प्रेरणा लेने का दिन है. इसी के साथ डीजीपी ने सभी प्रदेशवासियों और सभी पुलिसकर्मियों को रक्षाबन्धन की बधाई भी दी. इस दौरान कमिश्नरेट के पुलिसकर्मी और अधिकारी समारोह में मौजूद रहे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष चालके ने सभी पुलिसकर्मियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दी. चालके ने कहा कि आजादी के पर्व पर हमें राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने का संकल्प लेना है.