शाहपुरा (जयपुर). कस्बे के निकट मनोहरपुर थाना इलाके के खोरालाड़खानी ग्राम पंचायत की कपूरियों की ढाणी में विवाद के चलते नलकूप विद्युत कनेक्शन से नहीं जुड़ पा रहा था. इसके कारण जलदाय विभाग की 55 लाख की योजना का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा था. ग्रामीणों के भारी विरोध के बावजूद विद्युत निगम के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में तीन घंटे की मशक्कत के बाद बिजली के पोल लगाकर लाइन खीचनें का कार्य किया. अब खोरालाड़खानी ग्राम पंचायत के लोगों की पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा.
जानकारी के अनुसार खोरालाड़खानी गांव में पेयजल की गंभीर समस्या के निराकरण के लिए जलदाय विभाग की ओर से 55 लाख रुपए की योजना स्वीकृत की गई थी. जिसके तहत गांव में एक पानी की बड़ी टंकी, दो नए बोरिंग और पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया था. खेत मालिकों के विरोध के चलते यहां कई महीनों से बोरिंग को विद्युत कनेक्शन से जोड़ने के लिए बिजली की लाइन बिछाने का कार्य नहीं हो रहा था.
यह भी पढ़ें- पाली में 11 नए कोरोना केस, आंकड़ा पहुंचा 24
बिजली निगम और जलदाय विभाग के अधिकारियों के बार-बार समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं मान रहे थे. ऐसे में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था. आखिरकार विद्युत निगम और जलदाय विभाग के अधिकारी भारी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. विद्युत निगम के कर्मचारियों ने जैसे ही बिजली के पोल लगाकर लाइन खिंचने का कार्य शुरु किया, तो स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए अपने खेत में बिजली के पोल लगाने से मना कर दिया.
ग्रामीणों ने लाइन बिछाने के कार्य में भेदभाव और राजनीति करने का भी आरोप लगाया. बाद में समझाइश और पुलिस द्वारा कार्य में व्यवधान नहीं डालने की हिदायत के बाद विद्युत लाइन खींची गई. अब जल्द ही लोगों की पेयजल समस्या का समाधान हो सकेगा.