ETV Bharat / state

Drinking water shortage in Chaksu: परेशान लोगों ने जलदाय विभाग पर किया प्रदर्शन, अधिकारी को सुनाई खरी खोटी - परेशान लोगों ने जलदाय विभाग पर किया प्रदर्शन

राजस्थान में गर्मियां शुरू होते ही जल का संकट शुरू हो जाता है. अब राजधानी जयपुर के चाकसू से पेयजल संकट की खबर आई है. यहां पेयजल समस्या से त्रस्त लोगों ने जलदाय विभाग के ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए विभाग के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई है.

jaipur drinking water shortage in Chaksu
परेशान लोगों ने जलदाय विभाग पर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 6:06 PM IST

चाकसू (जयपुर). गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही चाकसू कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट शुरू हो गया है. जैसे-जैसे गर्मी अपना तेवर दिखा रही वैसे-वैसे पेयजल की समस्या और बढ़ती जाएगी हैं. बुधवार को कस्बे में पेयजल समस्या से त्रस्त लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जब पिछले 2-3 दिनों से नलों में जलापूर्ति नहीं हो रही और मजबूरी में लोगों को निजी टैंकरों व अन्य स्त्रोत का सहारा लेना पड़ रहा हैं. इससे उन्हें धन व समय दोनों की बर्बादी हो रही हैं.

ये भी पढ़ेंः जयपुर में अगले दो दिनों तक नहीं सप्लाई होगा पानी, जानिए वजह...

प्रदर्शन कर रहें लोगों ने बताया कि वार्ड संख्या 17, 18 व 19 सहित कई वार्डो में पेयजलापूर्ति की समस्या बनी हुई हैं. इस बारे में उपभोक्ताओं ने जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का भी अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिससे गुस्साए वार्डवासियों ने बुधवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने मौजूद अधिकारी को पानी की समस्या पर जमकर खरी-खोटी भी सुनाई. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पेयजलापूर्ति सुचारू करने की मांग की हैं. इस पर विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र पेयजलापूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि क्षेत्र में बीसलपुर पाइप लाइन का मरम्मत कार्य चल रहा है. जिससे कस्बे में उपभोक्ता के नलों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. गुरुवार से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु हो जाएगी. अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद स्थानीय लोगों की समस्या पूरी गर्मी तक सुलझी रहेगी इस पर निर्णय करना मुश्किल है. वह इसलिए कि राजस्थान में कुछ क्षेत्रों में गर्मियां शुरू होते ही जल संकट शुरू हो जाता है. सबसे पहले जल संकट की खबर राजस्थान में अलवर से आई थी.

चाकसू (जयपुर). गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही चाकसू कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट शुरू हो गया है. जैसे-जैसे गर्मी अपना तेवर दिखा रही वैसे-वैसे पेयजल की समस्या और बढ़ती जाएगी हैं. बुधवार को कस्बे में पेयजल समस्या से त्रस्त लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जब पिछले 2-3 दिनों से नलों में जलापूर्ति नहीं हो रही और मजबूरी में लोगों को निजी टैंकरों व अन्य स्त्रोत का सहारा लेना पड़ रहा हैं. इससे उन्हें धन व समय दोनों की बर्बादी हो रही हैं.

ये भी पढ़ेंः जयपुर में अगले दो दिनों तक नहीं सप्लाई होगा पानी, जानिए वजह...

प्रदर्शन कर रहें लोगों ने बताया कि वार्ड संख्या 17, 18 व 19 सहित कई वार्डो में पेयजलापूर्ति की समस्या बनी हुई हैं. इस बारे में उपभोक्ताओं ने जलदाय विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का भी अवगत कराया लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिससे गुस्साए वार्डवासियों ने बुधवार को जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने मौजूद अधिकारी को पानी की समस्या पर जमकर खरी-खोटी भी सुनाई. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पेयजलापूर्ति सुचारू करने की मांग की हैं. इस पर विभाग के अधिकारियों ने शीघ्र पेयजलापूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

विभाग के अधिकारियों का कहना हैं कि क्षेत्र में बीसलपुर पाइप लाइन का मरम्मत कार्य चल रहा है. जिससे कस्बे में उपभोक्ता के नलों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है. गुरुवार से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु हो जाएगी. अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद स्थानीय लोगों की समस्या पूरी गर्मी तक सुलझी रहेगी इस पर निर्णय करना मुश्किल है. वह इसलिए कि राजस्थान में कुछ क्षेत्रों में गर्मियां शुरू होते ही जल संकट शुरू हो जाता है. सबसे पहले जल संकट की खबर राजस्थान में अलवर से आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.