ETV Bharat / state

Jaipur Relief Camp: दिव्यांग दिनेश को मिला एकसाथ 7 योजनाओं का लाभ, कांता देवी को मिले 8 कार्ड - दिव्यांग दिनेश को मिला एकसाथ 7 योजनाओं का लाभ

राजधानी जयपुर के चाकसू में लगे महंगाई राहत शिविर में दिव्यांग दिनेश कुमार एक साथ 7 योजनाओं का लाभ पाकर अति प्रसन्न हैं. वहीं कांता देवी शर्मा को 8 योजनाओं के गारंटी कार्ड सुपुर्द किए गए.

Jaipur Relief Camp
दिव्यांग दिनेश को मिला एकसाथ 7 योजनाओं का लाभ
author img

By

Published : May 8, 2023, 10:30 PM IST

चाकसू (जयपुर). क्षेत्र में राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविर लाभार्थियों के लिए राहत भरे साबित हो रहें हैं. इन कैंप में कई लाभार्थियों ने एक-दो योजनाओं का लाभ लिया तो कई परिवार ऐसे भी रहे जिन्होंने एक साथ 7 से 8 योजनाओं का लाभ लेकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किए.

ये भी पढ़ेंः महंगाई से राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, कर्नाटक चुनाव में अब राजस्थान की योजनाएं-सीएम

दिव्यांग दिनेश कुमार हुआ निहालः सोमवार को एक ऐसा ही वाकया कोटखावदा क्षेत्र की ग्राम पंचायत महादेवपुरा में आयोजित महंगाई राहत कैंप में नजर आया. जहां पर गांव के एक दिव्यांग लाभार्थी दिनेश कुमार को महंगाई राहत शिविर में 7 योजनाओं की पात्रता होने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा गया. कैंप में मौजूद कोटखावदा तहसीलदार सृष्टि जैन ने बताया कि गांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप की जानकारी मिलने पर दिव्यांग लाभार्थी दिनेश कुमार अपने जनआधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ पहुंच गया. उसने एक-एक कर अपने व परिवार की 7 योजनाओं में लाभ की पात्रता साबित की तो उसका हाथों-हाथ पंजीकरण करवाया गया और शिविर स्थल पर दी जा रही 10 योजनाओं के लाभों में से एक साथ 7 योजनाओं के लिए लाभार्थी होने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे गये. एक साथ इतनी सारी योजनाओं का लाभ पाकर दिव्यांग लाभार्थी दिनेश कुमार निहाल हो गया. इसी प्रकार लाभार्थी कांता देवी शर्मा को 8 योजनाओं के गारंटी कार्ड सुपुर्द किए गए.

ये भी पढ़ेंः Dausa Relief Camp: मोदी हटाओ देश बचाओ का प्रचार, पूछने पर चुप्पी साध गए महंगाई राहत कैंप प्रभारी

राजीव गांधी सेवा केंद्र पर चल रहा है कैंपः गौरतलब है क्षेत्र की ग्राम पंचायत महादेवपुरा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर में सोमवार को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 10 योजनाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए. जिसमें जन आधार के माध्यम से सरकार की कामधेनु योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, फ्री राशन, मनरेगा 125 दिन का रोजगार, 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, मनरेगा शहरी रोजगार योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कुल 10 योजनाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया.

सभी संबंधित अधिकारी मौके पर रहे मौजूदः इस दौरान तहसीलदार सृष्टि जैन, विकास अधिकारी कंचन बोहरा, स्थानीय सरपंच रेणु बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश खोरवाल, तेज प्रताप सिंह, सोनू कंवर, सीमा सैनी, कनिष्ठ सहायक अनिल नैनीवाल, रामनरेश शर्मा, खेमचंद पांडे, अनुदेशक राजेंद्र गुर्जर, विवेक महावर सहित अन्य कर्मचारियों ने शिविर में रजिस्ट्रेशन, गारंटी कार्ड वितरण, योजनाओं से संबंधित सहायता, योजनाओं की जानकारी सहित व्यवस्थाओं को अंजाम दिया.

चाकसू (जयपुर). क्षेत्र में राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित महंगाई राहत कैंप तथा प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान शिविर लाभार्थियों के लिए राहत भरे साबित हो रहें हैं. इन कैंप में कई लाभार्थियों ने एक-दो योजनाओं का लाभ लिया तो कई परिवार ऐसे भी रहे जिन्होंने एक साथ 7 से 8 योजनाओं का लाभ लेकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्राप्त किए.

ये भी पढ़ेंः महंगाई से राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, कर्नाटक चुनाव में अब राजस्थान की योजनाएं-सीएम

दिव्यांग दिनेश कुमार हुआ निहालः सोमवार को एक ऐसा ही वाकया कोटखावदा क्षेत्र की ग्राम पंचायत महादेवपुरा में आयोजित महंगाई राहत कैंप में नजर आया. जहां पर गांव के एक दिव्यांग लाभार्थी दिनेश कुमार को महंगाई राहत शिविर में 7 योजनाओं की पात्रता होने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा गया. कैंप में मौजूद कोटखावदा तहसीलदार सृष्टि जैन ने बताया कि गांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप की जानकारी मिलने पर दिव्यांग लाभार्थी दिनेश कुमार अपने जनआधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ पहुंच गया. उसने एक-एक कर अपने व परिवार की 7 योजनाओं में लाभ की पात्रता साबित की तो उसका हाथों-हाथ पंजीकरण करवाया गया और शिविर स्थल पर दी जा रही 10 योजनाओं के लाभों में से एक साथ 7 योजनाओं के लिए लाभार्थी होने पर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे गये. एक साथ इतनी सारी योजनाओं का लाभ पाकर दिव्यांग लाभार्थी दिनेश कुमार निहाल हो गया. इसी प्रकार लाभार्थी कांता देवी शर्मा को 8 योजनाओं के गारंटी कार्ड सुपुर्द किए गए.

ये भी पढ़ेंः Dausa Relief Camp: मोदी हटाओ देश बचाओ का प्रचार, पूछने पर चुप्पी साध गए महंगाई राहत कैंप प्रभारी

राजीव गांधी सेवा केंद्र पर चल रहा है कैंपः गौरतलब है क्षेत्र की ग्राम पंचायत महादेवपुरा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर में सोमवार को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 10 योजनाओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए गए. जिसमें जन आधार के माध्यम से सरकार की कामधेनु योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, फ्री राशन, मनरेगा 125 दिन का रोजगार, 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, किसानों को 2000 यूनिट बिजली फ्री, मनरेगा शहरी रोजगार योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना कुल 10 योजनाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया.

सभी संबंधित अधिकारी मौके पर रहे मौजूदः इस दौरान तहसीलदार सृष्टि जैन, विकास अधिकारी कंचन बोहरा, स्थानीय सरपंच रेणु बैरवा, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश खोरवाल, तेज प्रताप सिंह, सोनू कंवर, सीमा सैनी, कनिष्ठ सहायक अनिल नैनीवाल, रामनरेश शर्मा, खेमचंद पांडे, अनुदेशक राजेंद्र गुर्जर, विवेक महावर सहित अन्य कर्मचारियों ने शिविर में रजिस्ट्रेशन, गारंटी कार्ड वितरण, योजनाओं से संबंधित सहायता, योजनाओं की जानकारी सहित व्यवस्थाओं को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.