रेनवाल (जयपुर). राजधानी के रेनवाल तहसील क्षेत्र के बधाल, लूनियावास, सहित कई गांवों में ओलावृष्टि से हुए नुकशान का उपखंड अधिकारी राजकुमार कसवां, तहसीलदार सुमन चौधरी और कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह ने जायजा लिया और किसानों से वार्ता कर शिघ्र ही मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. जानकारी के अनुसार सरसों, जो, गेंहू, चना आदि फसलों में 90 फीसदी तक खराबा होने का आंकलन किया गया है.
वहीं किसानों द्वारा सब्जियों के लिए बनाए गए पॉली हॉउस भी ओलों की मार से तहस-नहस हो गए, जिससे लाखों रुपए की सब्जियों तो बर्बाद हुई. साथ ही पॉली हॉउस भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं ओलों की मार से पेड़ों पर बैठे बेजुबान पक्षी भी इसकी चपेट में आ गए, जिससे जगह-जगह मरे हुए पक्षी भी दिखाई दे रहा है.
इसके बारे में कांग्रेस नेता विद्याधर सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है. ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करवाकर शीघ्र ही सरकार के समक्ष रिपोर्ट भिजवाई जाएगी, ताकि किसानों को मुआवजा मिल सके. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामगोपाल गीला सहित आस-पास की ग्राम पंचायतों के कई किसान मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस की 'भारत बचाओ रैली', राजस्थान के कोने-कोने से दिल्ली पहुंचे कार्यकर्ता
वहीं किसान सभा राजस्थान के प्रदेश संयोजक बनवारी लाल कुडी ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोंपकर ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलानें की मांग की है.