जयपुर. राजधानी की प्रताप नगर थाना पुलिस ने सोमवार को वाहन चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए बाइक चुराने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने पांच बाइक और पांच मोबाइल जब्त किए हैं. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बाइक चोरी की एक दर्जन वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है.
पुलिस टीम का किया गया था गठनः पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने वारदात स्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगातार निगरानी की और मुखबिरों से जानकारी जुटाई. पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस ने शातिर बदमाश गोविंद सिंह को घोड़ा सर्किल के पास से पकड़ा. उसने सांगानेर, सांगानेर सदर, शिवदासपुरा और प्रताप नगर में मोबाइल स्नैचिंग और बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने पांच बाइक और पांच मोबाइल बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में तीन चोर गिरफ्तार, चोरी की 4 बाइक जब्त...1 दर्जन से अधिक वारदात कबूले
स्मैक की लत और मौज-मस्ती पर खर्च करता था पैसेः पुलिस के अनुसार, पकड़ा गया गोविंद सिंह (18) भरतपुर जिले के नगला खटका का निवासी है और जयपुर में वाटिका इलाके में किराए पर रहता है. वह अपने परिवार से अलग रहता है. वह आदतन अपराधी है. दिन में रेकी कर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात उसने पूछताछ में कुबूल की है. वह राहगीरों के मोबाइल छीनने की वारदातें भी कर चुका है. स्मैक पीने और मौज-मस्ती पर वह वारदात के रुपए खर्च करता है. उसके खिलाफ प्रताप नगर में चार मामले पहले से दर्ज हैं. जिनमें पुलिस चार्जशीट पेश कर चुकी है.