ETV Bharat / state

सीआईडी ने अलवर में साइबर ठग दबोचा, 26 ATM कार्ड मिले, पुलिस ने 10 साइबर ठगों को किया नामजद - सीआईडी क्राइम ब्रांच

पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने अलवर जिले में एक साइबर ठग को दबोचा है. उसके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड मिले हैं, जबकि इस मामले में 10 साइबर ठगों को और नामजद किया गया है.

CID Caught Cyber thug in Alwar
सीआईडी ने अलवर में साइबर ठग दबोचा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2023, 3:11 PM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर अलवर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम से साइबर ठगी की रकम निकलने का प्रयास कर रहे शातिर साइबर ठग को दबोचा है. उसके कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. जबकि इस मामले में 10 और साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के अनुसार, अलवर में कोतवाली थाना पुलिस ने खूंटेटा कलां निवासी नवीन गोस्वामी (27) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. वह 20 प्रतिशत कमीशन लेकर साइबर ठगी की रकम निकलवाकर गिरोह तक पहुंचाता था. इसके अलावा कमीशन लेकर फर्जी बैंक खातों के एटीएम कार्ड भी साइबर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े बदमाशों तक पहुंचाता था. आरोपी नवीन गोस्वामी से पूछताछ में अलवर और भरतपुर जिले के 10 अन्य साइबर ठगों को नामजद किया गया है. उनकी तलाश में टीमें गठित की गई है.

पढ़ें : Special : देश में सबसे ज्यादा साइबर अपराध मेवात से, राजस्थान में भरतपुर अव्वल, लगाम कसने के लिए साइबर वॉलिंटियर्स की मदद लेगी पुलिस

फर्जी बैंक खातों में जमा ट्रांसफर करवाते रकम : एडीजी दिनेश एमएन के अनुसार, क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल कमल सिंह को सूचना मिली कि अलवर के आसपास के कुछ बदमाश आमजन से ठगी कर संदिग्ध बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर करवाते हैं. एटीएम के जरिए यह रकम निकलवाई जाती है. सूचना पुख्ता होने पर अलवर की कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी दी गई. कोतवाली पुलिस की टीम ने मनु मार्ग पर ज्योति राव सर्किल पर एटीएम के पास खड़े युवक नवीन गोस्वामी को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसकी जेब में अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल मिला.

इन साइबर ठगों के नाम आए सामने : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अलवर के खैरथल निवासी आबिद खान, छोटा गोठड़ा निवासी आलम, पाली नांगल निवासी यूनुस, पाली निवासी हेमंत, खूंटेटा कलां निवासी शौकीन, भरतपुर में बरलाका निवासी शकील, इमरान और शकी मोहम्मद साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देकर बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाते हैं. पथरोड़ा निवासी अरशद और मुंडपुरी निवासी राहुल मेव ने उसे यह एटीएम कार्ड लाकर दिए हैं.

वाट्सएप कॉल पर देते हैं इंस्ट्रक्शन : गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वाट्सएप कॉल या वॉइस कॉल कर ये साइबर ठग उसे बताते हैं कि किस खाते से रकम निकलवानी है. इसके बाद वह एटीएम के जरिए बैंक खाते से रकम निकलवाता है और अपना 20 प्रतिशत कमीशन काटकर आगे साइबर ठगों तक यह रकम पहुंचा देता है. इस कार्रवाई में सीआई राम सिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, रामनिवास, कमल सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र शर्मा व कांस्टेबल चालक विश्राम की विशेष भूमिका रही है.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर अलवर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एटीएम से साइबर ठगी की रकम निकलने का प्रयास कर रहे शातिर साइबर ठग को दबोचा है. उसके कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. जबकि इस मामले में 10 और साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के अनुसार, अलवर में कोतवाली थाना पुलिस ने खूंटेटा कलां निवासी नवीन गोस्वामी (27) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. वह 20 प्रतिशत कमीशन लेकर साइबर ठगी की रकम निकलवाकर गिरोह तक पहुंचाता था. इसके अलावा कमीशन लेकर फर्जी बैंक खातों के एटीएम कार्ड भी साइबर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े बदमाशों तक पहुंचाता था. आरोपी नवीन गोस्वामी से पूछताछ में अलवर और भरतपुर जिले के 10 अन्य साइबर ठगों को नामजद किया गया है. उनकी तलाश में टीमें गठित की गई है.

पढ़ें : Special : देश में सबसे ज्यादा साइबर अपराध मेवात से, राजस्थान में भरतपुर अव्वल, लगाम कसने के लिए साइबर वॉलिंटियर्स की मदद लेगी पुलिस

फर्जी बैंक खातों में जमा ट्रांसफर करवाते रकम : एडीजी दिनेश एमएन के अनुसार, क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल कमल सिंह को सूचना मिली कि अलवर के आसपास के कुछ बदमाश आमजन से ठगी कर संदिग्ध बैंक अकाउंट में रकम ट्रांसफर करवाते हैं. एटीएम के जरिए यह रकम निकलवाई जाती है. सूचना पुख्ता होने पर अलवर की कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी दी गई. कोतवाली पुलिस की टीम ने मनु मार्ग पर ज्योति राव सर्किल पर एटीएम के पास खड़े युवक नवीन गोस्वामी को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसकी जेब में अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल मिला.

इन साइबर ठगों के नाम आए सामने : पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अलवर के खैरथल निवासी आबिद खान, छोटा गोठड़ा निवासी आलम, पाली नांगल निवासी यूनुस, पाली निवासी हेमंत, खूंटेटा कलां निवासी शौकीन, भरतपुर में बरलाका निवासी शकील, इमरान और शकी मोहम्मद साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देकर बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाते हैं. पथरोड़ा निवासी अरशद और मुंडपुरी निवासी राहुल मेव ने उसे यह एटीएम कार्ड लाकर दिए हैं.

वाट्सएप कॉल पर देते हैं इंस्ट्रक्शन : गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वाट्सएप कॉल या वॉइस कॉल कर ये साइबर ठग उसे बताते हैं कि किस खाते से रकम निकलवानी है. इसके बाद वह एटीएम के जरिए बैंक खाते से रकम निकलवाता है और अपना 20 प्रतिशत कमीशन काटकर आगे साइबर ठगों तक यह रकम पहुंचा देता है. इस कार्रवाई में सीआई राम सिंह नाथावत, हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, रामनिवास, कमल सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र शर्मा व कांस्टेबल चालक विश्राम की विशेष भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.