जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. पत्नी से तलाक लेने के बाद अपनी बेटी से दुष्कर्म और चार साल तक शोषण करने के आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वह चार साल से इस मामले में फरार था. अब आमेर थाना पुलिस ने उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
मार्च 2019 में दर्ज कराया गया था केसः डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 25 मार्च 2019 को एक लड़की ने पिंक सिटी के आमेर थाने में मामला दर्ज करवाया था. इसमें उसने आरोप लगाया था कि उसके पिता से उसकी मां का तलाक हो गया था. वह साल 2012 में उसके घर आया था और उसे अपने साथ ले गया. इसके बाद उसने साल 2014 से 2018 तक उसके साथ दुष्कर्म और यौन शोषण किया. इस दौरान विरोध करने पर उसने उसे डराया और धमकाया. लड़की की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.
ये भी पढ़ेंः झालावाड़: कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार इसी दौरान आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने उसके खिलाफ जांच पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी. अब आरोपी को इस मामले में जयपुर के कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया और पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आमेर थानाधिकारी नंदलाल नेहरा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल शहजाद अली, कांस्टेबल मोहन लाल और सतवीर की टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.