जयपुर. राजधानी जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में एक प्रॉपर्टी कारोबारी पर उसके ऑफिस में ही जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमला करने वाला शख्स कोई और नहीं, प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में ही काम करने वाला एक व्यक्ति है. हमले के बाद वह दो लाख रुपए और कई जरूरी दस्तावेज भी ले गया. इस संबंध में प्रॉपर्टी कारोबारी के छोटे भाई ने मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और जांच में जुटी है.
मानसरोवर थानाधिकारी राण सिंह सोढ़ा के अनुसार, सुरेश चौधरी ने इस घटना को लेकर सोमवार को थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसका बड़ा भाई राधेश्याम चौधरी प्रॉपर्टी का काम करता है और उसका हीरा पथ पर ऑफिस है. जहां प्रखर गोस्वामी नाम का एक शख्स काम करता था. राधेश्याम 16 सितंबर को ऑफिस पहुंचा और पूजा करने लगा, तभी प्रखर ने उस पर हमला कर दिया और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए. जिससे उसके सिर, गर्दन, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें आईं और वह लहूलुहान हालत में बेहोश होकर गिर गया. प्रखर उसे मरा हुआ समझ कर ऑफिस में रखे दो लाख रुपये और कई जमीनों से जुड़े दस्तावेज लेकर फरार हो गया.
पढ़ें : Illegal Doda sawdust seized: 13 लाख का डोडा चूरा सहित स्कॉर्पियो जब्त, चालक गिरफ्तार, साथी नामजद
पुलिस के अनुसार, इस घटना में घायल हुए राधेश्याम चौधरी को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसके पैर का ऑपरेशन हुआ है. उसके सिर में चोट गंभीर होने के कारण 24 टांके आए हैं. फिलहाल, उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है. उसके शरीर पर गंभीर चोट होने के कारण और ऑपरेशन होंगे. पुलिस का यह भी कहना है कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
कॉल कर धमकी- उसका काम तमाम, अब तेरी बारी : पुलिस के अनुसार, राधेश्याम चौधरी पर जानलेवा हमला कर भागने के बाद आरोपी ने उसके छोटे भाई सुरेश को भी कॉल कर धमकी दी. उसने उसे कॉल कर कहा कि तेरे भाई का काम तमाम कर दिया है. अब तेरी बारी है. फिलहाल, पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है और अनुसंधान कर रही है. अभी तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.