जयपुर. चुनावी वर्ष में सीएम अशोक गहलोत का फोकस बजट घोषणाओं को पूरा करने पर है. 2023-24 की नई बजट घोषणाओं के साथ 2022-23 की पुरानी बची हुई बजट घोषणाओं को भी धरातल पर उतारा जा रहा है. इस क्रम में राजस्थान के दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. राज्य सरकार की ओर से गांव में रहने वाले लोगों को उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार ने 203 नए उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने का फैसला लिया. इस पर वित्त विभाग की ओर से स्वीकृति जारी कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः CM Jodhpur Visit: हमारे बजट से कई सरकारों का घोषणा पत्र बनेगा- सीएम गहलोत
प्रत्येक भवन निर्माण पर खर्च होंगे 30 लाखः चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि बजट घोषणा 2022-23 के क्रियान्वयन में 203 नए उपस्वास्थ्य केंद्र और उनमें काम करने के लिए पदों की स्वीकृति भी जारी की गई है. हर एक उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण पर 30-30 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही इन उप स्वास्थ्य केंद्रों में एक-एक महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद भी स्वीकृत किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नए उप स्वास्थ्य केंद्र से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ घर के नजदीक ही मिल जाएगा. साथ ही 203 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को रोजगार भी मिलेगा.
सर्वाधिक 26 केंद्र सीकर में शुरू होंगे: आपको बता दें कि ये स्वास्थ्य केंद्र जयपुर में 12, सीकर में 26, दौसा में 21, अलवर में 14, झुंझुनू में 19, अजमेर में 12, नागौर में 12, राजसमंद में 9, टोंक में 9, कोटा में 8, करौली में 7, भरतपुर में 6, हनुमानगढ़ में 6, भीलवाड़ा में 5, सवाई माधोपुर में 5, बारां में 4, जोधपुर में 4, सिरोही में 4, चित्तौड़गढ़ में 3, उदयपुर में 3, धौलपुर में 3, बांसवाड़ा में 2, जालौर में 2, बाड़मेर में 1 और पाली में 1 गांव में शुरू होंगे.