ETV Bharat / state

राजस्थान पर्यटन विकास निगम का बड़ा फैसला, 12 श्रेणियों के लिए आरटीडीसी के होटलों में विशेष छूट

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 10:46 PM IST

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विकास निगम ने आरटीडीसी के होटलों में अब विशेष छूट देने का निर्णय लिया है. जिसके तहत 12 विभिन्न श्रेणियों के लिए इन होटलों में ठहरने पर 50 फीसद तक की छूट देने का प्रावधान किया गया है.

jaipur big decision of rajasthan tourism
राजस्थान पर्यटन विकास निगम का बड़ा फैसला

जयपुर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने आरटीडीसी की होटलों में विशेष छूट का बड़ा फैसला लिया है. अधिस्वीकृत पत्रकारों, प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों सहित 12 विभिन्न श्रेणियों के लिए आरटीडीसी की होटल में ठहरने पर विशेष छूट लागू की गई है. आरटीडीसी अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ के मुताबिक राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने अधिस्वीकृत पत्रकारों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की स्थानांतरण की स्थिति सहित 12 विभिन्न श्रेणियों के लिए आरटीडीसी होटल में ठहरने पर विशेष छूट का प्रावधान किया है.

ये भी पढ़ेंः Helicopter Joyride: हेलीकॉप्टर से देखें गुलाबी शहर की वादियों का अद्भुत नजारा, जानिए किराया और शेड्यूल

50 फीसद की मिलेगी छूटः आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि हाल ही में दी गयी विशेष छूट की घोषणा पर अमल करते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. यह प्रावधान तत्काल रूप से लागू होंगे. इसके तहत भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, पद्मश्री से अलंकृत विभूतियों, गैलेंट्री अवार्ड परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, शौर्य चक्र और खेल पुरस्कारों के पुरस्कृत के साथ ही अधिस्वीकृत पत्रकारों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को भी आरटीडीसी की होटल्स में ठहरने पर शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा. यह छूट 1 अप्रैल से 31 मार्च तक मान्य रहेगी.

बल्क बुकिंग पर विशेष छूटः आरटीडीसी होटल में 25 से 35 रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जो कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक मान्य होगी. इसी श्रेणी में 1 अक्टूबर से 31 मार्च की अवधि में 20 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है. वहीं 35 से अधिक रूम्स की बुकिंग पर 40 प्रतिशत और 25 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है.

जयपुर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने आरटीडीसी की होटलों में विशेष छूट का बड़ा फैसला लिया है. अधिस्वीकृत पत्रकारों, प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों सहित 12 विभिन्न श्रेणियों के लिए आरटीडीसी की होटल में ठहरने पर विशेष छूट लागू की गई है. आरटीडीसी अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ के मुताबिक राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने अधिस्वीकृत पत्रकारों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की स्थानांतरण की स्थिति सहित 12 विभिन्न श्रेणियों के लिए आरटीडीसी होटल में ठहरने पर विशेष छूट का प्रावधान किया है.

ये भी पढ़ेंः Helicopter Joyride: हेलीकॉप्टर से देखें गुलाबी शहर की वादियों का अद्भुत नजारा, जानिए किराया और शेड्यूल

50 फीसद की मिलेगी छूटः आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि हाल ही में दी गयी विशेष छूट की घोषणा पर अमल करते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. यह प्रावधान तत्काल रूप से लागू होंगे. इसके तहत भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, पद्मश्री से अलंकृत विभूतियों, गैलेंट्री अवार्ड परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, अशोक चक्र, शौर्य चक्र और खेल पुरस्कारों के पुरस्कृत के साथ ही अधिस्वीकृत पत्रकारों, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों को भी आरटीडीसी की होटल्स में ठहरने पर शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा. यह छूट 1 अप्रैल से 31 मार्च तक मान्य रहेगी.

बल्क बुकिंग पर विशेष छूटः आरटीडीसी होटल में 25 से 35 रूम बुकिंग पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी, जो कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक मान्य होगी. इसी श्रेणी में 1 अक्टूबर से 31 मार्च की अवधि में 20 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है. वहीं 35 से अधिक रूम्स की बुकिंग पर 40 प्रतिशत और 25 प्रतिशत की छूट का प्रावधान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.