जयपुर. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सेवा प्रदाता इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस ने हाल ही में क्लेम राशि को लेकर अपनी सेवाएं देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह और इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद सहमति बनी.
जिसके बाद इसे फिर से लागू किया गया.वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि लंबे समय से निजी अस्पतालों और इंश्योरेंस कंपनी के बीच चल रही मिलीभगत को लेकर शिकायतें मिल रही है. जहां फर्जी तरीके से क्लेम उठाने के मामले सामने आ रहे हैं.
पढ़ें- राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 35 ASP के हुए तबादले
ऐसे में चिकित्सा मंत्री ने मामले को लेकर जांच की बात कही है और कहा है कि जनता का जो पैसा है उसे इस तरह लूटने नहीं देंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार का मकसद है कि प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो और इसी विजन को लेकर काम किया जा रहा है.