जयपुर. राजधानी के आमेर महल की तलहटी पर बना मावठा सरोवर को बीसलपुर बांध के पानी से भरा जाएगा. इसको लेकर विभागीय अधिकारी कार्ययोजना बनाने में जुट गए हैं. इस बीच प्रमुख सचिव संदीप वर्मा ने इसको लेकर चीफ इंजीनियरों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है. बता दें कि बीसलपुर बांध अवरफ्लो होने के बाद से बांध के पानी को मावठा सरोवर में भरने की मांग तेज हो गई थी.
यह भी पढ़ें- मिस्टर एंड मिस पिंकसिटी सीजन-3 के ऑडिशन में मॉडल्स ने दिखाया अपना टैलेंट
बताया जा रहा है कि टोंक जिले में स्थित बिसलपुर बांध पूरी तरह से भर गया है. भराव क्षमता पूरी होने के बाद अब बीसलपुर बांध के दो गेट खोल कर पानी की निकासी की जाएगी. जयपुर के आमेर महल की तलहटी पर बना मावठा सरोवर इस बार खाली हो गया है. यह स्थान न केवल महल की सुंदरता को बढ़ाता है. बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. मावठे के ऊपर बने अतिक्रमण के चलते पानी की आवक नहीं हो पाई है, जिससे मावठा खाली हो गया है. जिसके बाद से मावठे में बीसलपुर बांध के पानी से भरने की मांग उठने लगी थी. इसके बाद जलदाय मंत्री बीडी कल्ला के आदेश के बाद प्रमुख सचिव संदीप वर्मा ने इंजीनियरों को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात बस ने बाइक को मारी टक्कर... एक की मौत
इस कार्य योजना का प्रारूप इस प्रकार से तैयार हो, जिससे कि आमेर शहर में पेयजल की समस्या नहीं हो. और मावठे को भी पानी उपलब्ध कराया जा सके. मानबाग से आमिर को बीसलपुर का पानी मिलने के बाद 15 से 20 लाख यूनिट पानी मावठा में छोड़ा जा सकता है. ऐसे में 3 महीने में पूरा मावठा भर सकता है. दरअसल पिछले कांग्रेस सरकार के कर्यकाल में 2011 में बह्मपुरी पंपिंग स्टेशन से मावठे तक 250mm व्यास की पाइप लाइन डालकर मावठे को भरा गया था. इसके बाद 2015-16 में आमेर में पानी की समस्या को देखते हुए इस लाइन को बद्रीनाथ और नौलखा पंप हाउस को जोड़कर पेयजल की सप्लाई की गई थी. इसके बाद से मावठा में पानी डालना बंद कर दिया था गया था. लेकिन एक बार फिर बीसलपुर बांध लबालब भरने के बाद मावठे को भरने पर मंथन शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुरः कलेक्ट्रेट में स्टांप की कालाबाजारी
बताया जा रहा है कि आमेर मावठे में पानी भरने के बाद महल की खूबसूरती, तो बढ़ेगी ही साथ में पर्यटकों को भी बढ़ावा मिलेगा. बिसपलुर प्रोजेक्ट से 7 दिन तक 20 लाख लीटर पानी से मावठा को भरा जा सकता है. हालांकि मावठे को बिसपलुर के पानी से भरने लेकर आपत्तियां भी है. क्योंकि पीने का ट्रीटेड पानी सरोवर में क्यों डाला जाए. 1000 लीटर पानी पर ₹18 खर्च होते हैं. ऐसे में जलदाय विभाग पेयजल के लिए मावठे को भरने के खिलाफ है . ऐसे में ब्रहमपुरी ट्रीटमेंट प्लांट और जल महल से पानी ट्रीटमेंट करके भी मावठा में पानी दिया जा सकता है. इसको लेकर भी जल संसाधन विभाग जिला प्रशासन को ज्ञापन देंगे.