जयपुर. एआईसीसी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान सरकार के मंत्रियों को जनता के बीच प्रभावी शासन के लिए राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे को निर्देश दिये हैं. दरअसल पार्टी के आला नेतृत्व को लगातार मंत्रियों के कामकाज को लेकर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी. इसी को लेकर हाल ही में सोनिया गांधी ने अविनाश पांडे के साथ करीब 2 घण्टे तक बैठक की.
इस दौरान सोनिया गांधी ने अविनाश पांडे से कहा कि कांग्रेस राजस्थान को बेहतर शासन देने वाली सरकार के तौर पर मॉडल स्टेट बनाना चाहती है. लेकिन प्रदेश की कानून व्यवस्था और ब्यूरोक्रेसी की लगातार काम नहीं करने की शिकायतें आ रही हैं. ऐसे में सोनिया ने राजस्थान के प्रभारी अविनाश को राजस्थान के हर मंत्री के प्रदर्शन का आकलन करने और इसकी रिपोर्ट बनाकर पेश करने के निर्देश जारी किए है. यह रिपोर्ट तय करेगी कि किस मंत्री की कूर्सी मंत्रिमण्डल के फेरबदल से बचेगी और किसकी जायेगी.
यह भी पढ़ेंः जयपुर सहित कई जिलों में जमकर हुई बारिश, 6 जिलों में भारी बारिश के संकेत
इसके लिए अविनाश सभी मंत्रियों को यह डायरेक्शन भी जारी करेंगे. जिसके तहत मंत्रियों को नियमित रूप से घर और कार्यालय में जनसूनवाई करना तो है. साथ ही जिलों में जाकर नियमित तौर पर जनसुनवाई करनी होगी. इसके साथ ही मंत्रियों को यह कहा जा रहा है कि वो जब भी किसी जिले में दौरे पर जाये तो उस समय वह जिला कांग्रेस कार्यालय भी जाए. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई करें इसके लिए पहले ही राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट मंत्रियों को स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं. वहीं जो रिपोर्ट एआईसीसी मंत्रियों की बनाई थी. उसमें मंत्रियों का कार्यकर्ताओं और जनता के साथ व्यवहार का आकलन किया जायेगा और इसी रिपोर्ट के बाद जो अगला कैबिनेट फेरबदल होगा. राजस्थान कांग्रेस संगठन को भी उन निष्क्रिय जिला और ब्लॉक कार्यकारीणीयों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. जो काम नहीं कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश मे होने वाली राजनितिक नियूक्तियां भी दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद ही हो सकेगी. इन नियूक्तियों में राज्य और केन्द्र दोनों की सहमति के बाद ही कोई निर्णय होगा.