जयपुर. एसीबी इंटेलिजेंस इकाई की सूचना पर जयपुर एसीबी की विभिन्न टीमों ने मंगलवार को प्रौद्योगिकी विभाग की महिला सूचना सहायक प्रतिभा कमल के दो ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया. सर्च के दौरान एसीबी टीम को प्रतिभा कमल के ठिकानों ने वैध आय से 1300% अधिक संपत्ति बरामद हुई है. फिलहाल सर्च की कार्रवाई जारी है.
एसीबी डीजी बिल सोनी ने बताया कि अधिक अघोषित संपत्तियों का खुलासा होने की संभावना (Jaipur ACB Action on Female Information Assistant) है. सर्च के दौरान लाखों की नकदी, जेवरात, लग्जरी गाड़ियां व चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए हैं. एसीबी डीजी के अनुसार विभिन्न ठिकानों पर की गई सर्च के दौरान 6.5 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है जो उनकी वैध आय की 1300% अधिक है.
पढ़ें. Jodhpur ACB Action: 25.21 लाख की रिश्वत लेते पटवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार
6.5 करोड़ की अघोषित संपत्ति उजागर : प्रतिभा कमल ने अपनी अवैध आय को आवासीय, व्यावसायिक, भूखंडों, फ्लैटों, म्यूच्यूअल फंड, इंश्योरेंस आदि में निवेश किया है. प्रतिभा कमल के ठिकानों से 22.90 लाख रुपए से अधिक की नकदी, 1.3 किलो सोने के आभूषण, 2 किलो चांदी, चार लग्जरी वाहन बीएमडब्ल्यू कार व बाइक सहित चल-अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. इसके साथ ही प्रतिभा के परिजनों के नाम पर 11 बैंक खाते, 12 से अधिक बीमा पॉलिसी, एक ऑफिस, एक फ्लैट, 7 दुकानें और 13 आवासीय भूखंडों के दस्तावेज बरामद किए हैं. इसके साथ ही ऑफिस व मकान से कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं. एसीबी ने प्रतिभा कमल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया है.