जयपुर. 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में राजस्थान के खिलाड़ियों की शानदार शुरुआत रही. प्रदेश के खाते में दो दिन में 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल आए. नागौर की कविता ने 3000 मीटर वॉक और चुरू की नीतू ने डिस्कस थ्रो में स्वर्णिम सफलता दिलाई. वहीं जयपुर के नरेश को 1500 मीटर दौड़ और 4 गुणा 100 रिले टीम को रजत पदक मिला.
एमपी व नई दिल्ली में हो रहे हैं खेलः भोपाल में चल रहे 66वें नेशनल स्कूल गेम्स में राजस्थान के विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स स्पर्धाओं में दो दिन में प्रदेश के लिए दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीतकर शानदार शुरुआत की है. नेशनल स्कूल गेम्स में प्रदेश के खिलाड़ियों की इस शानदार शुरुआत पर शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान और स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने खुशी जाहिर करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है. 66 वें नेशनल स्कूली गेम्स भोपाल, ग्वालियर और नई दिल्ली में एक साथ आयोजित हो रहे है.
ये भी पढ़ेंः Finns Swimming Federation Cup 2021: उदयपुर के दक्ष अग्रवाल ने फिर लहराया मेवाड़ का झंडा, 2 गोल्ड और 5 रजत पदक जीते
मुक्केबाजी व एथलेटिक्स में भाग ले रहे हैं खिलाड़ीः विविध खेल स्पर्धाओं में राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग की अलग-अलग टीमें शिरकत कर रही है. भोपाल में राजस्थान की टीम के चीफ डी मिशन अनिल व्यास के अनुसार यहां पर प्रदेश के 22 स्कूली खिलाड़ी बॉक्सिंग और 41 खिलाड़ी एथलेटिक्स में भाग ले रहे हैं. पहले दो दिनों में नागौर की कविता डूडी और चुरू की नीतू की स्वर्णिम सफलता के अलावा 1500 मीटर दौड़ और 4 गुणा 100 मीटर रिले टीमों ने दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीते हैं. वहीं जयपुर के जोबनेर स्थित किरण बाल भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय, हिंगोनिया के नरेश चौपड़ा ने 1500 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल जीता है
बालकों की 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में परमेश्वर लाल (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटी छापरी, मोलासर, नागौर), तेजसिंह राठौड़ (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केशवपुरा, कोटा), राजपाल जाट (श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुलाबपुरा, भीलवाड़ा) और सौरभ शिवम सिंह (गुरुनानक खालसा उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीगंगानगर) की टीम ने राजस्थान को दूसरा रजत पदक दिलाया.