ETV Bharat / state

विश्व सूफी संगीत समारोह 'जहां-ए-खुसरो' का आगाज, कलाकारों की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध - Javed Ali in Jaipur

जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर दो दिवसीय विश्व सूफी संगीत समारोह 'जहां-ए-खुसरो' का शनिवार को शुभारंभ (Jahan e khusrau music event in Jaipur) हुआ. पहले दिन 'मूमल-रूह-ए-रेगिस्तान' की प्रस्तुति हुई. सिंगर जावेद अली ने अपने स्वरों से समा बांधा. पूजा गायतोंडे ने नारा-ए-मस्ताना नाम की प्रस्तुति दी.

Jahan e khusrau music event in Jaipur
विश्व सूफी संगीत समारोह 'जहां-ए-खुसरो' का आगाज
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 11:10 PM IST

जयपुर. राजधानी के अल्बर्ट हॉल पर दो दिवसीय विश्व सूफी संगीत समारोह 'जहां-ए-खुसरो' का शनिवार देर शाम को शुभारंभ हुआ. गुलाबी नगरी में सूफियाना कलाम की गूंज सुनाई दी. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित समारोह में जावेद अली और शिवानी समेत कई प्रसिद्ध कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कीं. समारोह में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली. 'जहां-ए-खुसरो' के अंतर्गत 2 दिन तक सूफियाना महफिल गूंजेगी.

पहले दिन मुजफ्फर अली की ओर से निर्देशित 'मूमल-रूह-ए-रेगिस्तान' की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसमें मूमल का किरदार शिवानी वर्मा ने निभाया. वहीं अस्करी नकवी, मीता पंडित और जस्सू खान ने भी प्रस्तुति में सहयोग दिया. सिंगर जावेद अली ने भी अपनी प्रस्तुति (Singer Javed Ali in Jahan e Khusrau Jaipur) दी. जावेद अली की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया. पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के मुताबिक पर्यटन विभाग की ओर से 10 साल बाद 19 और 20 नवंबर को संगीत महोत्सव 'जहां-ए-खुसरो' का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें: Jahan e Khusrau : 19 नवंबर से होगा विश्व सूफी संगीत समारोह, 10 साल बाद हो रहा आयोजन

दो दिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाई दी. कार्यक्रम के पहले दिन बैले नृत्य का आयोजन किया गया. पूजा गायतोंडे की ओर से नारा-ए-मस्ताना नामक प्रस्तुति दी गई. रविवार को नूरान सिस्टर्स की ओर से सदा-ए-सूफी प्रस्तुति के साथ समारोह का समापन होगा. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, मुख्य सचिव उषा शर्मा, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक रश्मि शर्मा, एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

जयपुर. राजधानी के अल्बर्ट हॉल पर दो दिवसीय विश्व सूफी संगीत समारोह 'जहां-ए-खुसरो' का शनिवार देर शाम को शुभारंभ हुआ. गुलाबी नगरी में सूफियाना कलाम की गूंज सुनाई दी. पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित समारोह में जावेद अली और शिवानी समेत कई प्रसिद्ध कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां पेश कीं. समारोह में राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिली. 'जहां-ए-खुसरो' के अंतर्गत 2 दिन तक सूफियाना महफिल गूंजेगी.

पहले दिन मुजफ्फर अली की ओर से निर्देशित 'मूमल-रूह-ए-रेगिस्तान' की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसमें मूमल का किरदार शिवानी वर्मा ने निभाया. वहीं अस्करी नकवी, मीता पंडित और जस्सू खान ने भी प्रस्तुति में सहयोग दिया. सिंगर जावेद अली ने भी अपनी प्रस्तुति (Singer Javed Ali in Jahan e Khusrau Jaipur) दी. जावेद अली की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया. पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के मुताबिक पर्यटन विभाग की ओर से 10 साल बाद 19 और 20 नवंबर को संगीत महोत्सव 'जहां-ए-खुसरो' का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें: Jahan e Khusrau : 19 नवंबर से होगा विश्व सूफी संगीत समारोह, 10 साल बाद हो रहा आयोजन

दो दिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाई दी. कार्यक्रम के पहले दिन बैले नृत्य का आयोजन किया गया. पूजा गायतोंडे की ओर से नारा-ए-मस्ताना नामक प्रस्तुति दी गई. रविवार को नूरान सिस्टर्स की ओर से सदा-ए-सूफी प्रस्तुति के साथ समारोह का समापन होगा. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, मुख्य सचिव उषा शर्मा, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक रश्मि शर्मा, एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता समेत कई अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.