नई दिल्ली. IIT दिल्ली ने शनिवार को अपना 50वां दीक्षांत समारोह मनाया. इस मौके पर ISRO चीफ के सिवान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस मौके पर सिवान ने कहा कि अभी चंद्रयान 2 के लिए प्रयास किया जा रहा है और अभी भी वह 300 मीटर के दायरे में है.
उन्होंने कहा कि आने वाले अगले साल हम कई अन्य मिशन पर काम कर रहे हैं और चन्द्रयान-3 की तैयारियां भी कर रहे हैं. यह हमारी असफलता ही नहीं, बल्कि देश के लिए एक अनुभव भी बनकर उभरा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चंद्रमा पर इस बार से ज्यादा जीत हासिल कर सकेंगे.
पढ़ें- आमेर में डाला छठ पर महिलाओं ने रखा 36 घंटे का निर्जला व्रत
इसरो चीफ ने दीक्षांत समारोह के मौके पर बोलते हुए कहा छात्रों को कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद पूरी तरीके से सक्षम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अनुभव सबसे बड़ी शिक्षा होती है, इसलिए हमें जिंदगी भर अनुभव लेते रहना चाहिए.