ETV Bharat / state

Thugs arrested: कागज के बंडल के आगे-पीछे असली नोट लगा ठगी करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार - Interstate thugs arrested in Jaipur

विराटनगर की प्रागपुरा थाना ने अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया (Accused of fraud arrested in Jaipur) है. यह गिरोह हरियाणा पुलिस बनकर लोगों को ठगता है. ठगी के दौरान ये लोग कागज के बंडल के आगे-पीछे असली 500 के नोट लगाकर देते थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 2 कार और 10 कागज के बंडल के पैकेट बरामद किए हैं.

Interstate thugs arrested in Jaipur)
कागज के बंडल के आगे-पीछे असली नोट लगा ठगी करने वाले गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 8:25 PM IST

विराटनगर (जयपुर). प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया (Interstate thugs arrested in Jaipur) है. गिरोह के सदस्यों ने सब इंस्पेक्टर बनकर व नोटों के नाम पर कागजों के बंडल थमाकर ठगी की थी. पुलिस ने गिरोह के 8 जनों को गिरफ्तार किया है. इनसे 2 कार जब्त कर 10 पैकेट कागज के बंडल बरामद किए हैं, जिन पर आगे-पीछे 500-500 के नोट लगे हैं. गिरफ्तार सभी आरोपी हरियाणा के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं और आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा व पंजाब के कई इलाकों में लाखों की ठगी कर चुके हैं.

थाना प्रभारी किरण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जयपुर की ओर से दो कार आ रही हैं जिनमें कुछ लोग हरियाणा पुलिस बनकर बैठे हैं. ये नकली नोट थमाकर ठगी करते हैं. इस पर पुलिस ने पावटा बस स्टैंड पर सीएचसी कट के पास नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान हरियाणा नंबर की कार को रुकवाकर चैक किया, तो उनमें हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल की वर्दी पहनकर कुछ लोग बैठे थे. इस पर पुलिस ने उनसे हरियाणा पुलिस का परिचय पत्र दिखाने को कहा, तो उन्होंने सच्चाई उगल दी और फर्जी तरीके से वर्दी पहनने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें 10 पैकेट कागजों के बंडल मिले, जिन पर ऊपर-नीचे 500-500 के नोट लगे हुए पाए गए. पुलिस ने कार, वर्दी व नकली नोटों के पैकेट जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

विराटनगर (जयपुर). प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया (Interstate thugs arrested in Jaipur) है. गिरोह के सदस्यों ने सब इंस्पेक्टर बनकर व नोटों के नाम पर कागजों के बंडल थमाकर ठगी की थी. पुलिस ने गिरोह के 8 जनों को गिरफ्तार किया है. इनसे 2 कार जब्त कर 10 पैकेट कागज के बंडल बरामद किए हैं, जिन पर आगे-पीछे 500-500 के नोट लगे हैं. गिरफ्तार सभी आरोपी हरियाणा के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं और आरोपियों ने राजस्थान, हरियाणा व पंजाब के कई इलाकों में लाखों की ठगी कर चुके हैं.

थाना प्रभारी किरण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जयपुर की ओर से दो कार आ रही हैं जिनमें कुछ लोग हरियाणा पुलिस बनकर बैठे हैं. ये नकली नोट थमाकर ठगी करते हैं. इस पर पुलिस ने पावटा बस स्टैंड पर सीएचसी कट के पास नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान हरियाणा नंबर की कार को रुकवाकर चैक किया, तो उनमें हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल की वर्दी पहनकर कुछ लोग बैठे थे. इस पर पुलिस ने उनसे हरियाणा पुलिस का परिचय पत्र दिखाने को कहा, तो उन्होंने सच्चाई उगल दी और फर्जी तरीके से वर्दी पहनने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो उसमें 10 पैकेट कागजों के बंडल मिले, जिन पर ऊपर-नीचे 500-500 के नोट लगे हुए पाए गए. पुलिस ने कार, वर्दी व नकली नोटों के पैकेट जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: Jodhpur: नकली नोट चलाने का प्रयास कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.