ETV Bharat / state

Interstate Gang Exposed : ट्रकों से सरिया चुराते, पोल खुलने से बचने के लिए धर्मकांटा करते हैक, एक ही प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये की हेराफेरी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 5:46 PM IST

राजधानी जयपुर में बड़े निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स पर पहुंचने वाले सरिए में हेराफेरी करने और करोड़ों रुपये की चपत लगाने का खुलासा हुआ है. इस गैंग में राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश के शातिर बदमाश भी शामिल हैं. आखिर कैसे यह बदमाश सफाई से वारदात को अंजाम देते हैं, जानिए इस रिपोर्ट में...

Interstate Gang Exposed
सरिया चोरी की अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा

जयपुर. राजधानी जयपुर में बड़े निर्माण प्रोजेक्ट्स के काम आने वाले लोहे के सरिए की हेराफेरी करने वाली एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग में राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश के शातिर बदमाश भी जुड़े हुए हैं. ये निर्माणाधीन साइट्स पर सरिया पहुंचाने वाले वाहनों को पहले अपने खुद के गोदामों तक ले जाते हैं, जहां ट्रकों से सरिए उतार लेते. इसके बाद इन ट्रकों को वहां भेजा जाता, जहां निर्माण चल रहा होता है. लेकिन निर्माण साइट्स पर जाने से पहले इन ट्रकों को धर्मकांटे से होकर गुजरना पड़ता है, जहां इनका वजन किया जाता है.

ऐसे में धर्मकांटे पर कलई खुलने की संभावना थी. इससे बचने के लिए इस गैंग से जुड़े बदमाशों ने धर्मकांटे को ही हैक कर लिया. अब धर्मकांटे पर जैसे ही सरिए से भरा ट्रक ले जाया जाता तो ये वहां लगी डिवाइस के जरिए दूर बैठे रिमोट से धर्मकांटे पर उतना ही वजन दिखाते, जितना चोरी से पहले था. इस तरह इस गैंग से जुड़े बदमाश एक बड़े निर्माण साइट पर काम पूरा होने तक करीब 2.50 से 3 करोड़ रुपये की चपत लगा देते हैं.

पढ़ें : जैन मंदिर में चोरी का खुलासा, अष्टधातु की दो प्रतिमाएं व चांदी के 6 छत्र बरामद, एक गिरफ्तार

इस तरह खुली शातिर गिरोह की पोल : जयपुर के बगरू थाना इलाके में मणिपाल विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण में भी इस गैंग से जुड़े बदमाशों ने सेंध लगा ली. वहां लगे धर्मकांटे में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फिट कर उसे रिमोट से हैक कर लिया. इसके बाद इस साइट पर आने वाले सरिए के ट्रकों को मुहाना में बने अपने गोदाम में ले जाते और हर ट्रक से करीब 3 से 10 टन सरिया चोरी कर लेते, लेकिन इसकी भनक पुलिस मुख्यालय के सीआईडी सीबी के कांस्टेबल रविंद्र सिंह को इसकी जानकारी लगी. इसके बाद इस गैंग की परतें खुलती गई.

अपने गोदाम में उतारते सरिया, कम दाम में बेचते : धर्मकांटे को हैक कर सरिया चुराने वाले गिरोह के बदमाश साइट से पहले सरियों से लदे ट्रकों को मुहाना में बने अपने गोदाम पर ले जाते, जहां ट्रकों से चोरी किया हुआ सरिया इकठ्ठा करते. इसके बाद चोरी के सरिए को कम दाम में बाजार में बेच देते. इस गिरोह में ट्रक चालकों के साथ ही इससे जुड़े ट्रांसपोर्टर भी पुलिस के शक के घेरे में हैं.

पढ़ें : जयपुर में 80 लाख रुपए की चोरी का खुलासा, 4 आरोपी 50 लाख के साथ गिरफ्तार

एक साइट पर 2.50 से 3 करोड़ की हेराफेरी : पुलिस द्वारा की गई अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि सप्लायर के यार्ड से सरिया भरकर जयपुर आता तो इसे सीधे साइट पर नहीं ले जाकर मुहाना स्थित गोदाम में ले जाते. जहां हर ट्रक से 3 से 10 टन सरिया चोरी किया जाता. ऐसे में एक साइट पर निर्माण पूरा होने तक यह गिरोह करीब 400 से 500 टन सरिया चुरा लेता है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2.50 से 3 करोड़ रुपये है. इसके बाद इसी सरिए को कम दाम में अन्य व्यापारियों को बेच दिया जाता है.

मिलीभगत की आशंका, पूछताछ करेगी पुलिस : बगरू थानाधिकारी भजन लाल का कहना है कि इस पूरे गिरोह में राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश के भी कई शातिर बदमाशों के जुड़े होने की बात सामने आ रही है. ट्रक चालक और ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत के बिना इस तरह वारदातों को अंजाम दिया जाना संभव नहीं है. ऐसे में पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी.

जयपुर. राजधानी जयपुर में बड़े निर्माण प्रोजेक्ट्स के काम आने वाले लोहे के सरिए की हेराफेरी करने वाली एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग में राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश के शातिर बदमाश भी जुड़े हुए हैं. ये निर्माणाधीन साइट्स पर सरिया पहुंचाने वाले वाहनों को पहले अपने खुद के गोदामों तक ले जाते हैं, जहां ट्रकों से सरिए उतार लेते. इसके बाद इन ट्रकों को वहां भेजा जाता, जहां निर्माण चल रहा होता है. लेकिन निर्माण साइट्स पर जाने से पहले इन ट्रकों को धर्मकांटे से होकर गुजरना पड़ता है, जहां इनका वजन किया जाता है.

ऐसे में धर्मकांटे पर कलई खुलने की संभावना थी. इससे बचने के लिए इस गैंग से जुड़े बदमाशों ने धर्मकांटे को ही हैक कर लिया. अब धर्मकांटे पर जैसे ही सरिए से भरा ट्रक ले जाया जाता तो ये वहां लगी डिवाइस के जरिए दूर बैठे रिमोट से धर्मकांटे पर उतना ही वजन दिखाते, जितना चोरी से पहले था. इस तरह इस गैंग से जुड़े बदमाश एक बड़े निर्माण साइट पर काम पूरा होने तक करीब 2.50 से 3 करोड़ रुपये की चपत लगा देते हैं.

पढ़ें : जैन मंदिर में चोरी का खुलासा, अष्टधातु की दो प्रतिमाएं व चांदी के 6 छत्र बरामद, एक गिरफ्तार

इस तरह खुली शातिर गिरोह की पोल : जयपुर के बगरू थाना इलाके में मणिपाल विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण में भी इस गैंग से जुड़े बदमाशों ने सेंध लगा ली. वहां लगे धर्मकांटे में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फिट कर उसे रिमोट से हैक कर लिया. इसके बाद इस साइट पर आने वाले सरिए के ट्रकों को मुहाना में बने अपने गोदाम में ले जाते और हर ट्रक से करीब 3 से 10 टन सरिया चोरी कर लेते, लेकिन इसकी भनक पुलिस मुख्यालय के सीआईडी सीबी के कांस्टेबल रविंद्र सिंह को इसकी जानकारी लगी. इसके बाद इस गैंग की परतें खुलती गई.

अपने गोदाम में उतारते सरिया, कम दाम में बेचते : धर्मकांटे को हैक कर सरिया चुराने वाले गिरोह के बदमाश साइट से पहले सरियों से लदे ट्रकों को मुहाना में बने अपने गोदाम पर ले जाते, जहां ट्रकों से चोरी किया हुआ सरिया इकठ्ठा करते. इसके बाद चोरी के सरिए को कम दाम में बाजार में बेच देते. इस गिरोह में ट्रक चालकों के साथ ही इससे जुड़े ट्रांसपोर्टर भी पुलिस के शक के घेरे में हैं.

पढ़ें : जयपुर में 80 लाख रुपए की चोरी का खुलासा, 4 आरोपी 50 लाख के साथ गिरफ्तार

एक साइट पर 2.50 से 3 करोड़ की हेराफेरी : पुलिस द्वारा की गई अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि सप्लायर के यार्ड से सरिया भरकर जयपुर आता तो इसे सीधे साइट पर नहीं ले जाकर मुहाना स्थित गोदाम में ले जाते. जहां हर ट्रक से 3 से 10 टन सरिया चोरी किया जाता. ऐसे में एक साइट पर निर्माण पूरा होने तक यह गिरोह करीब 400 से 500 टन सरिया चुरा लेता है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 2.50 से 3 करोड़ रुपये है. इसके बाद इसी सरिए को कम दाम में अन्य व्यापारियों को बेच दिया जाता है.

मिलीभगत की आशंका, पूछताछ करेगी पुलिस : बगरू थानाधिकारी भजन लाल का कहना है कि इस पूरे गिरोह में राजस्थान के साथ ही उत्तर प्रदेश के भी कई शातिर बदमाशों के जुड़े होने की बात सामने आ रही है. ट्रक चालक और ट्रांसपोर्टर की मिलीभगत के बिना इस तरह वारदातों को अंजाम दिया जाना संभव नहीं है. ऐसे में पुलिस उनसे भी पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.