जयपुर. विश्व भर में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. जहां हर क्षेत्र से जुड़ा व्यक्ति योग करते हुए नजर आया तो ऐसे में जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने भी योग द्वारा स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
योग अब लोगों की जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है. ऐसे में दवाओं के माध्यम से लोगों को स्वस्थ करने वाले चिकित्सक भी योग का सहारा लेकर खुद को स्वस्थ रख रहे हैं. शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर एसएमएस अस्पताल के तमाम विभागाध्यक्ष समेत मेडिकल कॉलेज के छात्र मेडिकल कॉलेज में एकत्रित हुए और योग किया. खास बात यह रही कि इन चिकित्सकों को योग जिस व्यक्ति द्वारा करवाया जा रहा था वह खुद एक चिकित्सक है और काफी समय से योग से जुड़े हुए हैं.
इस मौके पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने कहा कि दवाओं के अलावा योग भी एक ऐसा साधन है जिससे व्यक्ति को स्वस्थ किया जा सकता है और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम कोशिश करेंगे कि योग को अपने जीवन शैली का हिस्सा बनाएं.
मेडिकल कॉलेज में योग करने आए चिकित्सकों में अधिकांश का कहना था कि पिछले कुछ सालों में वह योग से जुड़े हैं और अपने मरीजों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं.