जयपुर. प्रदेश में सोमवार से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान की शुरुआत की गई. दरअसल, यह अभियान केंद्र सरकार की ओर से चलाया जा रहा है. यहां नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अभियान के तहत टीके लगाए जा रहे हैं.
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने सोमवार को इस अभियान की शुरुआत की है. इस मौके पर मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ वर्ष 2015 में किया गया था और इस अभियान के दौरान 2 साल तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अभी तक करीब 88% टीकाकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और सरकार ने तय किया है कि इस अभियान को शत प्रतिशत पूरा किया जाए. जिसके बाद पहले चरण में 2 दिसंबर से, दूसरे चरण में 6 जनवरी से, तीसरे चरण में 3 फरवरी से और चौथे चरण में 2 मार्च से पूरे सप्ताह चिकित्सा विभाग की ओर से टीकाकरण का यह अभियान चलाया जाएगा. हाल ही में इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के चिकित्सा मंत्री के साथ चर्चा की थी.