ETV Bharat / state

दौसा की बहू का यूरोप में जलवा, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और इटली में छोड़ी भारतीय संस्कृति की छाप - Dholi Meena Video

दौसा की बहू और इंस्टाग्राम स्टार धोली मीणा ने हाल ही में स्विट्जरलैंड, फ्रांस और इटली की यात्रा का पोस्ट शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने में योगदान देने पर खुशी जाहिर की.

Instagram Star Dholi Meena
इंस्टाग्राम स्टार धोली मीणा
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 5:44 PM IST

जयपुर. यूरोप महाद्वीप के माल्टा देश में रहकर राजस्थानी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए पहचानी जाने वाली दौसा जिले की बहू धोली मीणा ने हाल ही में यूरोप के कई देशों में भारतीय संस्कृति का जलवा बिखेरा है. धोली मीणा ने 4 से 9 जुलाई तक स्विट्जरलैंड, फ्रांस और इटली की यात्रा की है. इस दौरान उन्होंने कई फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अप्लोड किए हैं, जो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

  • इटली में भारतीय ख़ाना के लिए अच्छा सा रेस्टोरेंट ढूँढ रही थी. Shiva Restaurant Milan पर जाना फाइनल किया. बुकिंग भी नहीं करवायी थी. अंदर जाते ही सत्यम भाई पहचान गये.

    अपनापन देख कर बहुत ख़ुशी हुई. तीस साल पुराना रेस्टोरेंट हैं.

    खाना बहुत अच्छा बनाया था. मटर पनीर तैयार नहीं था. एक… pic.twitter.com/ZquBAWXwob

    — Dholi Meena (@DholiMeena007) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तीन देशों की यात्रा की : धोली मीणा ने बताया कि उन्होंने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिक शहर में कृष्णा मंदिर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान दिया. ऐसा करके उन्हें बहुत खुशी हुई. कार्यक्रम में स्विट्ज़रलैंड, हॉलैंड, रशिया, इटली और फ्रांस ने भी भाग लिया था. धोली मीणा ने बताया कि उन्होंने तीन देशों की यात्रा के दौरान वहां के गावों को भी देखा.

Instagram Star Dholi Meena
स्विट्ज़रलैंड के कृष्णा मंदिर के कार्यक्रम में लिया भाग

पढे़ं. माल्टा में घूमर करते राजस्थान की बेटी का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे कायल, सासंद-मंत्री ने भी की तारीफ

भारतीय सीख सकते हैं खेती और पशुपालन : धोली मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि यहां के गांव बहुत विकसित हैं. यहां के किसान अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल खेती और डेयरी के कार्यों में करते हैं. ऐसे में हम उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. बता दें कि हाल ही में धोली मीणा ने माल्टा देश में घूमर की प्रस्तुति देकर राजस्थान की संस्कृति से दुनिया के लोगों को अवगत करवाया था, जिसकी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राजसमंद से लोकसभा सांसद राजकुमारी दीया कुमारी ने tweet करके तारीफ की थी.

  • हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे, हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे.

    📍स्विट्ज़रलैंड. pic.twitter.com/Az2t7HYlzy

    — Dholi Meena (@DholiMeena007) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रील्स बनाकर बनीं स्टार धोली मीणा इससे पहले सोशल मीडिया पर अपनी रील्स बनाकर लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं. यूरोप के लोगों के बीच राजस्थानी खानपान और पहनावे का हमेशा प्रचार-प्रसार करती रही हैं. माल्टा के बीच पर बिकनी गर्ल्स के बीच पीली लुगड़ी पहन कर घूमते हुए चर्चा में आई थीं. उसके बाद उन्होंने यूरोप में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी देसी पहनावे को प्रमोट किया था, उनके पति लोकेश मीणा भारतीय दूतावास में विदेश सेवाओं में काम कर रहे हैं.

  • हमारे गाँव और स्विट्ज़रलैंड के गावों में क्या अन्तर है यह देखने के लिए एक गाँव में रात बिताई।

    काफ़ी दिन हो गये थे साइकिल चलाये। pic.twitter.com/Km27sAAkkL

    — Dholi Meena (@DholiMeena007) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जयपुर. यूरोप महाद्वीप के माल्टा देश में रहकर राजस्थानी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए पहचानी जाने वाली दौसा जिले की बहू धोली मीणा ने हाल ही में यूरोप के कई देशों में भारतीय संस्कृति का जलवा बिखेरा है. धोली मीणा ने 4 से 9 जुलाई तक स्विट्जरलैंड, फ्रांस और इटली की यात्रा की है. इस दौरान उन्होंने कई फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर अप्लोड किए हैं, जो काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

  • इटली में भारतीय ख़ाना के लिए अच्छा सा रेस्टोरेंट ढूँढ रही थी. Shiva Restaurant Milan पर जाना फाइनल किया. बुकिंग भी नहीं करवायी थी. अंदर जाते ही सत्यम भाई पहचान गये.

    अपनापन देख कर बहुत ख़ुशी हुई. तीस साल पुराना रेस्टोरेंट हैं.

    खाना बहुत अच्छा बनाया था. मटर पनीर तैयार नहीं था. एक… pic.twitter.com/ZquBAWXwob

    — Dholi Meena (@DholiMeena007) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तीन देशों की यात्रा की : धोली मीणा ने बताया कि उन्होंने स्विट्जरलैंड के ज्यूरिक शहर में कृष्णा मंदिर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में योगदान दिया. ऐसा करके उन्हें बहुत खुशी हुई. कार्यक्रम में स्विट्ज़रलैंड, हॉलैंड, रशिया, इटली और फ्रांस ने भी भाग लिया था. धोली मीणा ने बताया कि उन्होंने तीन देशों की यात्रा के दौरान वहां के गावों को भी देखा.

Instagram Star Dholi Meena
स्विट्ज़रलैंड के कृष्णा मंदिर के कार्यक्रम में लिया भाग

पढे़ं. माल्टा में घूमर करते राजस्थान की बेटी का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे कायल, सासंद-मंत्री ने भी की तारीफ

भारतीय सीख सकते हैं खेती और पशुपालन : धोली मीणा ने ईटीवी भारत को बताया कि यहां के गांव बहुत विकसित हैं. यहां के किसान अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल खेती और डेयरी के कार्यों में करते हैं. ऐसे में हम उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. बता दें कि हाल ही में धोली मीणा ने माल्टा देश में घूमर की प्रस्तुति देकर राजस्थान की संस्कृति से दुनिया के लोगों को अवगत करवाया था, जिसकी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राजसमंद से लोकसभा सांसद राजकुमारी दीया कुमारी ने tweet करके तारीफ की थी.

  • हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे, हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे.

    📍स्विट्ज़रलैंड. pic.twitter.com/Az2t7HYlzy

    — Dholi Meena (@DholiMeena007) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रील्स बनाकर बनीं स्टार धोली मीणा इससे पहले सोशल मीडिया पर अपनी रील्स बनाकर लगातार सुर्खियां बटोरती रही हैं. यूरोप के लोगों के बीच राजस्थानी खानपान और पहनावे का हमेशा प्रचार-प्रसार करती रही हैं. माल्टा के बीच पर बिकनी गर्ल्स के बीच पीली लुगड़ी पहन कर घूमते हुए चर्चा में आई थीं. उसके बाद उन्होंने यूरोप में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी देसी पहनावे को प्रमोट किया था, उनके पति लोकेश मीणा भारतीय दूतावास में विदेश सेवाओं में काम कर रहे हैं.

  • हमारे गाँव और स्विट्ज़रलैंड के गावों में क्या अन्तर है यह देखने के लिए एक गाँव में रात बिताई।

    काफ़ी दिन हो गये थे साइकिल चलाये। pic.twitter.com/Km27sAAkkL

    — Dholi Meena (@DholiMeena007) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.