जयपुर. रेलवे में इंजीनियरिंग कार्य के लिए ब्लॉक लेने से यात्रियों का भार लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों के लिए मुसीबत खड़ी हो रही है. गर्मी की छुट्टियों में रेलवे पर एडवांस बुकिंग इतनी ज्यादा चल रही है कि लोगों का टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. हालांकि रेलवे की ओर से यात्री भार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ौतरी भी की गई है. लेकिन इसके बावजूद भी रेलवे पर यात्री भार देखने को मिल रहा है.
आंशिक रद्द रेल सेवा
गाड़ी संख्या 19412 अजमेर-अहमदाबाद इंटरसिटी 20 मई और 21 मई को अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह मेहसाणा स्टेशन तक संचालित की जाएगी. मेहसाणा और अहमदाबाद के बीच आंशिक रद्द रहेगी.
मार्ग परिवर्तित रेल सेवा
गाड़ी संख्या 19032 हरिद्वार अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया मेहसाणा- वीरमगाम -अहमदाबाद संचालित की जाएगी.
रेगुलेट रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 22548 अहमदाबाद-ग्वालियर अहमदाबाद से 21 मई को प्रस्थान करेगी. यह रेल सेवा अहमदाबाद-कलोल- झूलासन स्टेशनों के बीच एक घंटा 30 मिनट रेगुलेट रहेंगी.
2. गाड़ी संख्या 22497 श्रीगंगानगर-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस 21 मई को रवाना होगी. उसे मेहसाना- अमलियासन स्टेशनों के बीच 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा.