ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी अवार्ड : राज्य पुरस्कार में राजस्थान को मिला तीसरा स्थान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया पुरस्कृत

India Smart City Award 2022, राज्य पुरस्कार में राजस्थान को तीसरा स्थान मिला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर में पुरस्कृत किया.

Rajasthan Got Third Place
राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी अवार्ड
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2023, 9:39 PM IST

जयपुर. इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 में ऑल इंडिया रैंक में राजस्थान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. बुधवार को इंदौर में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदेश की चारों स्मार्ट सिटी में किए गए कार्य को लेकर एलएसजी सेक्रेटरी केसी मीणा को अवार्ड देकर सम्मानित किया. वहीं गवर्नेंस में स्मार्ट सिटी एप्लीकेशन को लेकर उदयपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा उदयपुर ने 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में नॉर्थ जोन का जोनल स्मार्ट सिटी अवार्ड भी प्राप्त किया. हालांकि, इस अवार्ड सेरेमनी में जयपुर स्मार्ट सिटी के हाथ खाली रहे.

केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय की ओर से बुधवार को 2022 के लिए भारत स्मार्ट सिटी पुरस्कार दिए गए, जिसमें एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारी. इंदौर ने राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी पुरस्कार में पहला, जबकि सूरत ने दूसरा और आगरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. यूनियन टेरिटरी अवार्ड में चंडीगढ़ ने बाजी मारी. वहीं, ऑल स्टेट अवार्ड में पहले पायदान पर मध्य प्रदेश, दूसरे पायदान पर तमिलनाडु और तीसरे पायदान पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान को संयुक्त रूप से चुना गया.

पढे़ं : India Smart Cities Conclave 2023: देश में इंदौर बनी सबसे अच्छी स्मार्ट सिटी, तो MP बना भारत का बेस्ट STATE

इस अवार्ड सेरेमनी के साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किए गए कार्यों को लेकर इंदौर में ही एग्जिबिशन भी लगाई गई, जिसका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजिट भी किया. यहां राजस्थान की एग्जीबिशन में जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर के प्रोजेक्ट्स को दर्शाया गया. मुख्य रूप से उदयपुर के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट, जयपुर के विधानसभा म्यूजियम, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट रोड और राजस्थान स्कूल का आर्ट्स के मॉडल को यहां प्रेजेंट किया गया, जिसकी राष्ट्रपति ने सराहना भी की.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देश में 100 स्मार्ट शहर विकसित किया जा रहे हैं, जिसमें आदर्श सड़कें, ई-गवर्नेंस, इनोवेशन आइडिया, वाटर मैनेजमेंट, अर्बन एनवायरनमेंट, सोशल एस्पेक्ट, सैनिटेशन, मोबिलिटी, सस्टेनेबल मॉडल, इकोनॉमी और कल्चर के आधार पर हर साल अवार्ड दिए जाते हैं, ताकि एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करते हुए शहरों में विकास कार्य हो सके.

जयपुर. इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022 में ऑल इंडिया रैंक में राजस्थान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. बुधवार को इंदौर में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रदेश की चारों स्मार्ट सिटी में किए गए कार्य को लेकर एलएसजी सेक्रेटरी केसी मीणा को अवार्ड देकर सम्मानित किया. वहीं गवर्नेंस में स्मार्ट सिटी एप्लीकेशन को लेकर उदयपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा उदयपुर ने 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में नॉर्थ जोन का जोनल स्मार्ट सिटी अवार्ड भी प्राप्त किया. हालांकि, इस अवार्ड सेरेमनी में जयपुर स्मार्ट सिटी के हाथ खाली रहे.

केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय की ओर से बुधवार को 2022 के लिए भारत स्मार्ट सिटी पुरस्कार दिए गए, जिसमें एक बार फिर इंदौर ने बाजी मारी. इंदौर ने राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी पुरस्कार में पहला, जबकि सूरत ने दूसरा और आगरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. यूनियन टेरिटरी अवार्ड में चंडीगढ़ ने बाजी मारी. वहीं, ऑल स्टेट अवार्ड में पहले पायदान पर मध्य प्रदेश, दूसरे पायदान पर तमिलनाडु और तीसरे पायदान पर उत्तर प्रदेश और राजस्थान को संयुक्त रूप से चुना गया.

पढे़ं : India Smart Cities Conclave 2023: देश में इंदौर बनी सबसे अच्छी स्मार्ट सिटी, तो MP बना भारत का बेस्ट STATE

इस अवार्ड सेरेमनी के साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किए गए कार्यों को लेकर इंदौर में ही एग्जिबिशन भी लगाई गई, जिसका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजिट भी किया. यहां राजस्थान की एग्जीबिशन में जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर के प्रोजेक्ट्स को दर्शाया गया. मुख्य रूप से उदयपुर के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट, जयपुर के विधानसभा म्यूजियम, स्मार्ट क्लासरूम, स्मार्ट रोड और राजस्थान स्कूल का आर्ट्स के मॉडल को यहां प्रेजेंट किया गया, जिसकी राष्ट्रपति ने सराहना भी की.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से देश में 100 स्मार्ट शहर विकसित किया जा रहे हैं, जिसमें आदर्श सड़कें, ई-गवर्नेंस, इनोवेशन आइडिया, वाटर मैनेजमेंट, अर्बन एनवायरनमेंट, सोशल एस्पेक्ट, सैनिटेशन, मोबिलिटी, सस्टेनेबल मॉडल, इकोनॉमी और कल्चर के आधार पर हर साल अवार्ड दिए जाते हैं, ताकि एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करते हुए शहरों में विकास कार्य हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.