जयपुर. 64वीं अखिल भारतीय विंटर नेशनल ब्रिज चैंपियनशिप 2022 में 600 खिलाड़ी भाग लेंगे. ब्रिज एक ताश पत्ती आधारित (64th India Winter National Bridge Championship) खेल है और हाल ही में एशियन गेम्स में भी इस खेल को जोड़ा गया है. प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक के पी माथुर ने बताया कि इस आयोजन की तैयारिया पूर्ण कर ली गई है.
इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. टीम स्पर्धा के फाइनल 7 दिसम्बर को खेले जाएंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु देश के समस्त नामी खिलाड़ियों का आना प्रारम्भ हो गया है. उनमें वे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में जकार्ता में सम्पन्न एशिया कप प्रतियोगिता में दो गोल्ड, एक सिल्वर एवं 2 ब्रॉज मेडल जीते हैं.
पढ़ें : खेल अवार्ड में इन 12 महिला खिलाड़ियो ने मचाई धूम
प्रतियोगिता में राजेश्वर तिवारी, संदीप ठकराल, जग्गी शिवदासानी, किरन नाडार, बी. सत्यनारायणा, सुमित मुखर्जी, देवव्रत मजुमदार, पूजा बत्रा, अशा शर्मा, सपन देसाई, सुभाष गुप्ता व अन्य खिलाड़ी भाग लेंगे. आयोजकों का कहना है कि हमारी कोशिश है कि इस खेल के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाए, क्योंकि आमतौर पर ताश पत्ती से जुड़े खेलो को गलत समझा जाता है, लेकिन अब इस खेल को एशियन गेम्स में भी शामिल किया गया है. ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक खिलाड़ी इस खेल से जुड़े.