जयपुर. निर्दलीय पार्षद सुशील शर्मा बोर्ड बैठक में एक बार फिर अलग वेशभूषा में नज़र आए. सुशील शर्मा सोमवार को 'भगवान कृष्ण' की वेशभूषा में सदन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई बार आशीर्वाद देने के लिए हाथ भी उठाया.
जिस वक्त बोर्ड बैठक में डिप्टी मेयर एजेंडे पर अपने विचार रख रहे थे, उस दौरान सुशील शर्मा ध्यानाकर्षण के लिए ये स्वांग रच कर आए. जिस पर बीजेपी पार्षदों ने एतराज जताया. बीजेपी पार्षद श्वेता शर्मा ने इसे लोगों की धार्मिक भावना से खिलवाड़ बताया और मेयर विष्णु लाटा से सुशील शर्मा को सदन से बाहर निकालने की अपील की. जिस पर मेयर ने सुशील शर्मा को सदन से बाहर जाकर ड्रेस बदलने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः प्रदेशभर में शराब व्यापारियों का आबकारी विभाग के खिलाफ आंदोलन
बीजेपी की ओर से किये गए इस विरोध को लेकर सुशील शर्मा ने कहा कि बीजेपी का काम यही है. वह अपने आप को धार्मिक पार्टी समझती है. कल तक अपने बच्चों को श्रीकृष्ण बनाकर घूम रहे थे. आज वो बनकर आए तो बीजेपी को तकलीफ हो गई. उन्होंने कहा कि मेयर सदन के प्रमुख है. उन्होंने बोला तो वो अपनी वेशभूषा बदल कर आ गए.