ETV Bharat / state

जयपुर का झालाना लेपर्ड सफारी अब हुआ महंगा, जिप्सी बुकिंग की दरों में वृद्धि - rajasthan hindi news

देशभर में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के साथ-साथ अब प्रदेश में कई चीजें महंगी होने लगी है. आज (1 अप्रैल) से टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है. पर्यटकों के लिए भी अब जंगल सफारी महंगी हो गई है. जयपुर की वर्ल्ड फेमस झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari Jaipur) की दरों में वृद्धि की गई है. झालाना लेपर्ड सफारी की जिप्सी बुकिंग आज 1 अप्रैल से महंगी हो गई है.

Jhalana Leopard Safari
Jhalana Leopard Safari
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 3:26 PM IST

जयपुर: देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब प्रदेश में कई चीजें महंगी होने लगी है. महंगाई की मार आमजन की जेब पर भारी पड़ रही है. आज यानी 1 अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है. वहीं पर्यटकों के लिए अब जंगल सफारी भी महंगी हो गई है. जयपुर की वर्ल्ड फेमस झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari Jaipur) की दरों में वृद्धि की गई है. झालाना लेपर्ड सफारी की जिप्सी बुकिंग आज 1 अप्रैल से महंगी हो गई है.

झालाना लेपर्ड सफारी हुई महंगी: झालाना लेपर्ड सफारी में भारतीय पर्यटकों के लिए जिप्सी बुकिंग की दरों में 198 रुपए की वृद्धि की गई है. भारतीय पर्यटकों के लिए जिप्सी बुकिंग के लिए 4 हजार 241 रुपए देने होंगे. विदेशी पर्यटकों के लिए 10,391 रुपए और छात्रों के लिए 3,611 रुपए में जिप्सी बुकिंग होगी.

डीएफओ अजय चित्तौड़ा के मुताबिक झालाना लेपर्ड सफारी में इंडियन टूरिस्ट के लिए पहले जिप्सी बुकिंग के 4043 रुपए थे, जिसमें 198 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 4,241 रुपए कर दिया गया है. विदेशी पर्यटकों के लिए पहले 9,623 रुपए जिप्सी बुकिंग के थे, जिसे 768 रुपए बढ़ोतरी करके 10393 रुपए कर दिया गया है. भारतीय स्टूडेंट के लिए पहले 3,473 रुपए थे, जिसमें 138 की बढ़ोतरी करते हुए 3,611 रुपए कर दिया गया है. प्रति व्यक्ति की बात की जाए तो इंडियन टूरिस्ट की प्रति व्यक्ति पहले 673 रुपए टिकट बुकिंग चार्ज थे, जिसे 33 रुपए बढ़ाकर 706 रुपए कर दिया गया है. विदेशी पर्यटको के 1603 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट बुकिंग में 128 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 1731 रुपए कर दिया गया है. स्टूडेंट्स के लिए 578 रुपए टिकट बुकिंग में 23 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 601रुपए कर दिया गया है.

पढ़ें: जोर का झटका लगा : एक ही बार में LPG सिलेंडर 250 रुपये महंगा

रणथंबोर में प्रवेश शुल्क की दरों में भी वृद्धि की गई है. रणथंबोर में अतिरिक्त प्रवेश शुल्क बस का 890 रुपए प्रति व्यक्ति, जीप-कार, मिनी बस और कैंटर का 565 रुपए, जिप्सी का 1080 रुपए और ऑटो का 85 रुपए प्रति व्यक्ति बढ़ाया गया है.

जयपुर: देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब प्रदेश में कई चीजें महंगी होने लगी है. महंगाई की मार आमजन की जेब पर भारी पड़ रही है. आज यानी 1 अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोतरी की गई है. वहीं पर्यटकों के लिए अब जंगल सफारी भी महंगी हो गई है. जयपुर की वर्ल्ड फेमस झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari Jaipur) की दरों में वृद्धि की गई है. झालाना लेपर्ड सफारी की जिप्सी बुकिंग आज 1 अप्रैल से महंगी हो गई है.

झालाना लेपर्ड सफारी हुई महंगी: झालाना लेपर्ड सफारी में भारतीय पर्यटकों के लिए जिप्सी बुकिंग की दरों में 198 रुपए की वृद्धि की गई है. भारतीय पर्यटकों के लिए जिप्सी बुकिंग के लिए 4 हजार 241 रुपए देने होंगे. विदेशी पर्यटकों के लिए 10,391 रुपए और छात्रों के लिए 3,611 रुपए में जिप्सी बुकिंग होगी.

डीएफओ अजय चित्तौड़ा के मुताबिक झालाना लेपर्ड सफारी में इंडियन टूरिस्ट के लिए पहले जिप्सी बुकिंग के 4043 रुपए थे, जिसमें 198 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 4,241 रुपए कर दिया गया है. विदेशी पर्यटकों के लिए पहले 9,623 रुपए जिप्सी बुकिंग के थे, जिसे 768 रुपए बढ़ोतरी करके 10393 रुपए कर दिया गया है. भारतीय स्टूडेंट के लिए पहले 3,473 रुपए थे, जिसमें 138 की बढ़ोतरी करते हुए 3,611 रुपए कर दिया गया है. प्रति व्यक्ति की बात की जाए तो इंडियन टूरिस्ट की प्रति व्यक्ति पहले 673 रुपए टिकट बुकिंग चार्ज थे, जिसे 33 रुपए बढ़ाकर 706 रुपए कर दिया गया है. विदेशी पर्यटको के 1603 रुपए प्रति व्यक्ति टिकट बुकिंग में 128 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 1731 रुपए कर दिया गया है. स्टूडेंट्स के लिए 578 रुपए टिकट बुकिंग में 23 रुपए की बढ़ोतरी करते हुए 601रुपए कर दिया गया है.

पढ़ें: जोर का झटका लगा : एक ही बार में LPG सिलेंडर 250 रुपये महंगा

रणथंबोर में प्रवेश शुल्क की दरों में भी वृद्धि की गई है. रणथंबोर में अतिरिक्त प्रवेश शुल्क बस का 890 रुपए प्रति व्यक्ति, जीप-कार, मिनी बस और कैंटर का 565 रुपए, जिप्सी का 1080 रुपए और ऑटो का 85 रुपए प्रति व्यक्ति बढ़ाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.