जयपुर. कई दिनों से रेलवे में यात्रियों का भार लगातार बढ़ता जा रहा है. रेलवे में यात्रियों का भार बढ़ने से टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 8 रेलगाड़ियों में अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी की है. जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
इन रेलगाड़ियों में बढ़ाए डिब्बे-
- गाड़ी संख्या 19573/ 19574 ओखा- जयपुर -ओखा एक्सप्रेस में ओखा से 1 जुलाई से 29 सितंबर तक और जयपुर से 2 जुलाई से 30 जुलाई तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 22931 /22932 बांद्रा टर्मिनल- जैसलमेर -बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा से 5 जुलाई से 26 जुलाई तक और जैसलमेर से 6 जुलाई से 27 जुलाई तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 22933/ 22934 बांद्रा टर्मिनल -जयपुर -बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनल से 1 जुलाई से 29 जुलाई तक और जयपुर से 2 जुलाई से 30 जुलाई तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 19403 /19404 अहमदाबाद- सुल्तानपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 2 जुलाई से 30 जुलाई तक और सुल्तानपुर से 3 जुलाई से 31 जुलाई तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 19409/ 19410 अहमदाबाद -गोरखपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 4 जुलाई से 26 जुलाई तक और गोरखपुर से 6 जुलाई से 28 जुलाई तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 19401/ 19402 अहमदाबाद- लखनऊ- अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 1 जुलाई से 29 जुलाई तक और लखनऊ से 2 जुलाई से 30 जुलाई तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 19407/ 19408 अहमदाबाद- वाराणसी- अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 4 जुलाई से 25 जुलाई तक और वाराणसी से 6 जुलाई से 27 जुलाई तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 19415 /19416 अहमदाबाद - श्रीमातावैष्णोदेवी- कटरा अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 7 जुलाई से 28 जुलाई तक और श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से 9 जुलाई से 30 जुलाई तक एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.