जयपुर. स्थानीय निकाय चुनाव में निकाय प्रमुखों की लॉटरी को लेकर फैली अफवाह का डीएलबी निदेशक ने खंडन करते हुए बताया कि 18 सितंबर को वार्ड पार्षद के लिए लॉटरी निकाली जा रही है. जबकि दूसरे चरण में मेयर और चेयरमैन की लॉटरी निकाली जाएगी. जिसकी तारीख अभी सक्षम स्तर पर तय नहीं हुई है.
राज्य सरकार ने 6 नगर निगम और 46 स्थानीय निकायों में आरक्षण के लिए 18 सितंबर को लॉटरी निकालने का निर्णय किया है. जिसकी जिम्मेदारी स्वायत्त शासन विभाग ने संबंधित जिला कलेक्टर को सौंपी है. लेकिन राज्य सरकार की इस अधिसूचना के साथ सभी निकायों में मेयर और चेयरमैन की लॉटरी भी 18 सितंबर को ही निकाले जाने की अफवाह ने जोर पकड़ा था.
जिसका खंडन करते हुए डीएलबी निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने कहा कि 18 सितंबर को वार्ड पार्षद के लिए लॉटरी निकाली जा रही है. जिसके बाद द्वितीय चरण में मेयर और चेयरमैंस की लॉटरी निकाली जाएगी. ये लॉटरी अगले महीने स्वायत्त शासन भवन में निकलेगी. हालांकि, सक्षम स्तर पर इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है.
पढ़ें- कांग्रेस ने कैडर तैयार करने के लिए कसी कमर
उन्होंने कहा कि सभी नगरी निकाय एक दूसरे से रिलेटेड है और नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका को एक ही इकाई माना गया है. ऐसे में निकाय प्रमुख की लॉटरी प्रदेश की सभी 193 नगरीय निकायों के लिए एक साथ ही खोली जाएगी. बता दें कि प्रदेश के 193 निकायों में से फिलहाल 52 निकायों में चुनाव होंगे. इसके बाद बचे हुए निकायों में चुनाव अगस्त 2020, दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में करवाए जाएंगे. फिलहाल, इनके वार्डों का पुनर्सीमांकन चल रहा है.
इन 52 निकायों के वार्ड पार्षदों की 18 सितंबर को खुलेगी लॉटरी
जयपुर संभाग
नगर निगम - जयपुर
नगर परिषद - अलवर, भिवाड़ी, झुंझुनू, सीकर
नगरपालिका - थानागाजी, पिलानी, बिसाऊ, नीमकाथाना, खाटूश्यामजी, महुआ
जोधपुर संभाग
नगर निगम - जोधपुर
नगर परिषद - बाड़मेर, बालोतरा, सिरोही, पाली, जालौर, जैसलमेर
नगर पालिका - फलोदी, माउंट आबू, शिवगंज, पिंडवाड़ा, सुमेरपुर, भीनमाल
बीकानेर संभाग
नगर निगम - बीकानेर
नगर परिषद - चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
नगर पालिका - राजगढ़, सूरतगढ़
अजमेर संभाग
नगर परिषद - ब्यावर, मकराना, टोंक
नगर पालिका - पुष्कर, नसीराबाद, डीडवाना
भरतपुर संभाग
नगर निगम - भरतपुर
नगर पालिका - रूपवास
कोटा संभाग
नगर निगम - कोटा
नगर पालिका - सांगोद, कैथून, मांगरोल, छबड़ा
उदयपुर संभाग
नगर निगम - उदयपुर
नगर परिषद - चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा
नगर पालिका - कानोड़, निंबाहेड़ा, रावतभाटा, प्रतापपुर गढ़ी, नाथद्वारा, आमेट