जयपुर. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, विधायक सतीश पूनिया सहित पार्टी से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों ने बाबोसा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत के जीवन पर प्रकाश डाला. साथ ही आम कार्यकर्ताओं को उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील भी की.
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि स्वर्गीय बाबोसा भाजपा और जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे हैं. प्रदेश की राजनीति और भाजपा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. सैनी के अनुसार बाबोसा भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. उनकी प्रेरणा से ही भाजपा का परिवार आज इतना विशालकाय हुआ है.
जोधपुर में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर दी गई पुष्पांजलि
पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर बुधवार को भाजपाइयों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी की अगुवाई में भाजपा कार्यालय में पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से शेखावत को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शेखावत के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
जोशी ने कहा कि भैरों सिंह शेखावत को आदर के साथ मारवाड़ के लोगों ने बाबोसा नाम दिया था. बाबोसा ने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति को देखते हुए निर्णय लिए, जिससे गरीबों का भला हो सके. अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में शेखावत ने अंत्योदय की भावना को राजस्थान में सफल बनाया, जिससे हर वर्ग को फायदा मिला.