जयपुर. राजधानी जयपुर में बियर बार की आड़ में चल रहे अवैध डांस बार पर छापा मारकर पुलिस ने 5 महिलाओं सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार रेड के दौरान महिला डांसर आपत्तिजनक अवस्था में पाई गईं. साथ ही वहां लोगों को शराब परोसी जा रही थी. मालवीय नगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
बियर बार की दूसरी मंजिल पर बज रहे थे गाने : जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जिला जयपुर पूर्व में स्थित अवैध बार, डांस बार पर कार्रवाई करने और रात को 8 बजे बाद शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के लिए सभी थानाधिकारियों को पाबंद किया गया है. मालवीय नगर थाना प्रभारी पूनम चौधरी को 5 अगस्त को शिकायत मिली कि जगतपुरा रोड पर एक बियर बार के दूसरे फ्लोर पर संदिग्ध गतिविधि चल रही है. उन्होंने थाने की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो बियर बार की दूसरी मंजिल पर गाने बज रहे थे और कई लोग बैठकर शराब पी रहे थे. वहां लड़कियां अश्लील डांस कर रही थीं.
डांस बार में खास लोगों की ही एंट्री : पुलिस के अनुसार, बियर बार के दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए एक लिफ्ट थी और एक रास्ता सीढ़ियों से जाता था. इसे ग्राउंड फ्लोर पर बाहर से लॉक किया गया था. इसके अलावा कोई खिड़की या दरवाजा नहीं था. बियर बार का मालिक वाट्सएप से ही आदमियों को बुलाता था और लड़कियां अरेंज करता था. इस तरह का प्रोग्राम महीने में एक या दो बार होता था. यहां नए लोगों को जाने की अनुमति नहीं थी, केवल खास लोगों को ही यहां बुलाया जाता था. पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि ऐसे कार्यक्रम के सभी अरेंजमेंट वाट्सएप के माध्यम से ही किए जाते हैं. दिन और समय ग्राहकों को बता दिया जाता था. वहां बैठे लोग पुलिस से उलझने लगे. ऐसे में सभी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
इन्हें किया गया गिरफ्तार : पुलिस के अनुसार, जयपुर के माधोराजपुरा गांव निवासी केदार प्रसाद, ज्योति नगर निवासी राजेश बाबू, ब्रह्मपुरी निवासी विजय मंगलानी, सरस्वती नगर (जगतपुरा) निवासी सुनील कुमार, कहर मोहल्ला (गलता गेट) निवासी मोहसिन खान, गोमती नगर (जगतपुरा) निवासी पवन सोनी, विजय नगर (अजमेर) निवासी अभिषेक शर्मा, मालवीय नगर निवासी राजा हरदुवानी, दांतली (जयपुर) निवासी विष्णु मीणा, नई दिल्ली के पटेल नगर निवासी राज भटनागर और दिल्ली-गाजियाबाद निवासी 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया है.