जयपुर. क्रिकेट प्रेमियों पर इन दिनों विश्वकप क्रिकेट का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच राजधानी जयपुर में ऑनलाइन एप के जरिए सट्टे की खाईवाली भी हो रही है. सटोरिए कार में बैठकर और किराए के फ्लैट से सट्टे की खाईवाली कर रहे हैं. पुलिस ने सेज थाना और कालवाड़ थाना इलाके में दो अलग-अलग कार्रवाई कर छह सटोरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास लाखों रुपए का हिसाब मिला है. पुलिस ने मोबाइल, कार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए हैं.
सेज थानाधिकारी अनिल मूंड के अनुसार, जाट की थड़ी के पास सुरतपुरा रोड पर कार में ऑनलाइन एप के जरिए सट्टे की खाईवाली करते राजाराम चौधरी, रामस्वरूप चौधरी और मेवाराम चौधरी को गिरफ्तार किया है. ये ऑनलाइन एप की आईडी देकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे थे. इनकी दो कारों को पुलिस ने जब्त किया है. कारों की तलाशी में तीन लाख रुपए नकद मिले हैं, जबकि इनके कब्जे से पांच मोबाइल भी जब्त किए हैं. ये दूसरे लोगों के नाम से खरीदी गई फर्जी सिम से इंटरनेट का उपयोग कर ऑनलाइन एप के जरिए सट्टे की खाईवाली कर रहे थे. इस मुकदमे की जांच बगरू थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी कर रहे हैं.
कालवाड़ में किराए के फ्लैट से दबोचे तीन सटोरिए : राजधानी जयपुर की कालवाड़ थाना पुलिस और डीएसटी (पश्चिम) ने ऑनलाइन एप के जरिए सट्टे की खाईवाली करते बिरदीचंद सारण, अशोक धायल और किशन चौधरी को गिरफ्तार किया है. ये हाथोज में आनंदम सोसायटी में एक किराए के फ्लैट में सट्टे की खाईवाली कर रहे थे. इनके पास ऑनलाइन एप में सट्टे का लाखों रुपए का हिसाब मिला है. इनके कब्जे से पुलिस ने एक दर्जन मोबाइल, तीन लैपटॉप, एलईडी व अन्य उपकरण जब्त किए हैं.