जयपुर. केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ कांग्रेस की ओर से आयोजित 'भारत बचाओ' रैली में प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली पहुंचे. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में लोगों का शुक्रवार शाम से ही दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया था.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की भारत बचाओ रैली आज, BJP की 'विभाजनकारी' नीतियों को करेगी उजागर
इस रैली की पूरी मॉनिटरिंग प्रदेश की कांग्रेस कमेटी की ओर से की जा रही थी. पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दिया गया था, कि रैली में जो जितनी भीड़ ले कर आएगा, उसी के आधार पर उस नेता की परफॉर्मेंस तय की जाएगी.
जयपुर से दिल्ली जाने वाले तीनों रास्तों पर चेक पोस्ट भी बनाए गए. जयपुर-दिल्ली मार्ग पर बिलासपुर टोल के पास और हरियाणा-दिल्ली मार्ग पर हिसार- हंसी के बीच चेक पोस्ट बनाए गए. वहीं मथुरा-दिल्ली मार्ग पर होडल-पलवल के पास चेक पोस्ट बनाया गया. सभी चेक पोस्ट पर पीसीसी पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया था. इसके साथ ही इन्हे वाहनों और कार्यकर्ताओं की गिनती भी करनी थी. वहीं पीसीसी मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित रखा गया. इस दौरान रैली में जाने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह देखने को मिला.