ETV Bharat / state

ऑपरेशन वज्र प्रहार: हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के दो मंजिला भवन और दुकानों पर गरजा बुलडोजर, भाई भी है हिस्ट्रीशीटर

संगठित माफिया और हार्डकोर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत आज राजधानी जयपुर के करणी विहार इलाके में एक हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के भवन पर बुलडोजर गरजा. इस महीने में राजधानी जयपुर में हिस्ट्रीशीटर्स की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने की यह तीसरी कार्रवाई है.

जयपुर में ऑपरेशन वज्र प्रहार
जयपुर में ऑपरेशन वज्र प्रहार
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 11:58 AM IST

जयपुर. संगठित अपराधियों और हार्डकोर बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. जयपुर के करणी विहार थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के गिरधारीपुरा बस्ती में स्थित एक भवन पर आज शुक्रवार को पुलिस और जेडीए ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया. इसमें उसके अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया. मंजूर बाला का भाई नासिर भक करणी विहार थाना इलाके का हार्डकोर बदमाश है.

जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक धर्मेंद्र यादव के अनुसार, गिरधारीपुरा में भूखंड संख्या 29 पर बिना सेट बैक छोड़े निर्माण किया गया था और मंजूर बाला द्वारा बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन किया गया था. उसने जीरो सेट बैक पर दो मंजिला भवन का निर्माण कर लिया. आवासीय भूखंड पर दो दुकानें भी बना रखी थी. इसके साथ ही सड़क की तरफ ढाई फीट का छज्जा भी निकाल लिया था.

डीसीपी (पश्चिम) ने लिखा था जेडीए को लेटर : हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला ने आवासीय भूखंड पर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर दो मंजिला भवन बनाया है. इस निर्माण को लेकर जयपुर (पश्चिम) डीसीपी संजीव नैन ने जेडीए को लेटर लिखा था. इसके बाद जेडीए का प्रवर्तन दस्ता हरकत में आया और मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में आज हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. मंजूर बाला और उसका भाई नासिर करणी विहार थाने के हिस्ट्रीशीटर है. उनके खिलाफ संगीन अपराध के कई मुकदमे दर्ज है.

पढ़ें Police action against criminals : बदमाश राहुल मीणा के अवैध रेस्टोरेंट पर चला JDA का बुलडोजर, राजधानी में हिस्ट्रीशीटर पर पहली चोट

जुलाई में तीन बदमाशों की संपत्ति पर चला पीला पंजा : ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत राजधानी जयपुर में जुलाई महीने में तीन बदमाशों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है. भट्टा बस्ती इलाके में हिस्ट्रीशीटर राहुल मीणा के सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए रेस्टोरेंट पर 12 जुलाई को कार्रवाई की गई थी. इसके बाद 17 जुलाई को आदर्श नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर आनंद शांडिल्य द्वारा नियमों को ताक में रखकर चलाए जा रहे चाय अड्डा पर भी बुलडोजर चलाया गया. अब आज हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के दो मंजिला भवन और दुकानों पर कार्रवाई की गई है.

जयपुर. संगठित अपराधियों और हार्डकोर बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत बदमाशों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. जयपुर के करणी विहार थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के गिरधारीपुरा बस्ती में स्थित एक भवन पर आज शुक्रवार को पुलिस और जेडीए ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया. इसमें उसके अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया. मंजूर बाला का भाई नासिर भक करणी विहार थाना इलाके का हार्डकोर बदमाश है.

जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक धर्मेंद्र यादव के अनुसार, गिरधारीपुरा में भूखंड संख्या 29 पर बिना सेट बैक छोड़े निर्माण किया गया था और मंजूर बाला द्वारा बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन किया गया था. उसने जीरो सेट बैक पर दो मंजिला भवन का निर्माण कर लिया. आवासीय भूखंड पर दो दुकानें भी बना रखी थी. इसके साथ ही सड़क की तरफ ढाई फीट का छज्जा भी निकाल लिया था.

डीसीपी (पश्चिम) ने लिखा था जेडीए को लेटर : हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला ने आवासीय भूखंड पर बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर दो मंजिला भवन बनाया है. इस निर्माण को लेकर जयपुर (पश्चिम) डीसीपी संजीव नैन ने जेडीए को लेटर लिखा था. इसके बाद जेडीए का प्रवर्तन दस्ता हरकत में आया और मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में आज हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. मंजूर बाला और उसका भाई नासिर करणी विहार थाने के हिस्ट्रीशीटर है. उनके खिलाफ संगीन अपराध के कई मुकदमे दर्ज है.

पढ़ें Police action against criminals : बदमाश राहुल मीणा के अवैध रेस्टोरेंट पर चला JDA का बुलडोजर, राजधानी में हिस्ट्रीशीटर पर पहली चोट

जुलाई में तीन बदमाशों की संपत्ति पर चला पीला पंजा : ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत राजधानी जयपुर में जुलाई महीने में तीन बदमाशों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है. भट्टा बस्ती इलाके में हिस्ट्रीशीटर राहुल मीणा के सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए रेस्टोरेंट पर 12 जुलाई को कार्रवाई की गई थी. इसके बाद 17 जुलाई को आदर्श नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर आनंद शांडिल्य द्वारा नियमों को ताक में रखकर चलाए जा रहे चाय अड्डा पर भी बुलडोजर चलाया गया. अब आज हिस्ट्रीशीटर मंजूर बाला के दो मंजिला भवन और दुकानों पर कार्रवाई की गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.