कालवाड़ (जयपुर). क्षेत्र के करधनी थाना के गोविन्द पुरा बस स्टैंड के पास एक एक तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस मित्र संयोजक सुमीत शर्मा ने बताया कि वह गोविन्द पुरा बस स्टैंड पर रात को करीब एक बजे नाकाबंदी कर रहे थे. तभी मंगलम सीटी हाथोज की तरफ से एक तेज रफ्तार से कार ने रोड पार कर रहे बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार टक्कर लगने से उछल कर दूर गिर गया. जिसे गंभीर हालत में करधनी पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया, जहां मोटर साइकिल सवार ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र के पास BSF ने संदिग्ध को पकड़ा... एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
वहीं कार चालक व्यक्ति कार को छोड़कर मौके से फरार हो गया. सुमीत शर्मा ने बताया गाड़ी की रफ्तार तेज होने के वजह से कार चालक अपना संतुलन खो बैठा था. जिसकी वजह बाइक सवार को टक्कर मार दी. करधनी पुलिस कार की तलाशी के दौरान गाड़ी में आधार कार्ड मिला है, जिससे कार चालक की तलाश की जा रही है. वहीं करधनी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई हैं.