धौलपुर. नेशनल हाइवे संख्या 11बी स्थित सरमथुरा उपखंड में आंगई गांव के बकरी पालन केंद्र के पास रविवार को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची आंगई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है.
आँगई थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि ओमवीर गुर्जर पुत्र निहाल सिंह गुर्जर धौंध बिरजा का निवासी था. वह अपने साथी भरतसिंह के साथ बाइक से चिलाचौंद पेट्रोल पंप से डीजल लेकर गांव लौट रहा था. इस दौरान आंगई गांव में बकरी पालन केंद्र के पास सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में ओमवीर की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. डॉक्टरों की टीम की ओर से मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
पढ़ेंः पोकरण में निजी स्कूली बस पलटी, जोधपुर ले जाते समय शिक्षक ने तोड़ा दम, 11 छात्रों का इलाज जारी
वहीं हादसे में घायल भरत सिंह को इलाज के लिए बाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ने पर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. आंगई थाना प्रभारी ने बताया कि दूसरे घायल की भी हालत बेहद नाजुक है. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है. हाइवे पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.