जयपुर. राजधानी के मिलिट्री हॉस्पिटल की मूल इमारत जिसे पूर्व में लैंसडाउन हॉस्पिटल के नाम से जाना जाता था, उसको मिलिट्री हॉस्पिटल की ओर से हेरिटेज भवन का रूप में बहाल किया गया है. जिसका मेडिकल सर्विसेज के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अनूप बनर्जी द्वारा इस हेरिटेज भवन का उद्घाटन किया गया.
हेरिटेज भवन के शुभारंभ के मौके पर जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह भी उपस्थित रहे. इस सभागार का नामकरण प्रथम भारतीय कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल गुरबख्श सिंह के नाम पर किया गया है, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में वीरता पुरस्कार, डीएसओ भी जीता था. इस अवसर पर सभागार में उनकी मूर्ति का अनावरण भी किया गया.
यह भी पढ़े- सोने और चांदी के दामों में आई कमी, सोना 300 तो चांदी 1200 रुपये सस्ती
कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल अनूप बनर्जी ने सभी को बधाई देते हुए कहा, कि यह आर्मी के लिए बहुत ही गर्व का दिन है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सैनिक अस्पतालों की सुविधाओं का विस्तार करेंगे. ज्ञात रहे यह भवन वर्ष 1800 में इसका उद्घाटन भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड लैंसडाउन द्वारा किया था.
यह भी पढ़े- परिवहन और डाक विभाग नही पहुंचा पा रहे लाइसेंस...आमजन कार्यालयों के काट रहे चक्कर
इस अवसर पर जयपुर के तत्कालीन महाराजा सवाई माधोसिंह भी उपस्थित थे. इस हेरिटेज भवन में एक हेरिटेज रूम भी शामिल है, जिसमें प्राचीन फोटोग्राफ, लेख एवं अन्य यादगार वस्तुओं को प्रदर्शित किया गया है. इसके साथ ही इस भवन में एक सभागार भी शामिल है, जिसका नवीनीकरण किया गया है. इस सभागार का नामकरण प्रथम भारतीय कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल गुरबख्श सिंह के नाम पर किया गया है.