ETV Bharat / state

अब 'उड़ते आतंक' पर आसमान से वार, जानें क्या है केंद्र सरकार का प्लान - टिड्डी का खात्मा हेलीकॉप्टर से

देश में आंतक का पर्याय बन चुके टिड्डियों के खात्मे के लिए अब हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर मंगलवार को कीटनाशक से भरे हेलीकॉप्टर अन्य राज्यों के लिए रवाना करेंगे.

locust attack in rajasthan  rajasthan news
हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का होगा छिड़काव
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 12:04 PM IST

जयपुर. भारत में पहली बार टिड्डी नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा. मंगलवार दोपहर 1 बजे कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए कीटनाशक से भरे हेलीकॉप्टर रवाना करेंगे.

हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का होगा छिड़काव

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में टीडी दलों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने अब हेलीकॉप्टरों के माध्यम से कीटनाशकों के छिड़काव का निर्णय लिया है. इसके तहत मंगलवार को दोपहर 1 बजे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पुरुषोत्तम रुपाला ग्रेटर नोएडा हेलीपैड से कीटनाशक छिड़काव के लिए हेलीकॉप्टरों को रवाना करेंगे. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने टिड्डी दलों पर हेलीकॉप्टर से कीटनाशक छिड़काव की तैयारियों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इस समस्या को पूरी गंभीरता से ले रही है. पेड़ों और दुर्गम क्षेत्रों में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग करने के साथ ही हेलीकॉप्टर की सेवाएं लेने की भी अब तैयारी पूरी की जा चुकी है.

locust attack in rajasthan  rajasthan news
1 बजे हेलीकॉप्टर होंगे रवाना

यह भी पढ़ें. अजमेर: पूर्व मंत्री देवनानी ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे शिक्षकों को भेजा अभिनंदन पत्र

चौधरी ने कहा कि गुरुवार को हुई टिड्डी नियंत्रण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की गई और टिड्डी के नियंत्रण के लिए 11 नियंत्रण कक्ष स्थापित कर विशेष बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए हैं. सभी स्थानों पर किसानों की मदद से नियंत्रण दल तत्परता से कार्रवाई में जुटे हैं. अब तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब में 50 हजार 468 हेक्टेयर क्षेत्र में होपरो और गुलाबी झुंडों को नियंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें. लॉकडाउन का उल्लंघन: 1.32 करोड़ रुपए के जुर्माने सहित अब तक 17 हजार से अधिक वाहन जब्त

साथ ही कैलाश चौधरी ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान के दौसा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, मध्यप्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के झांसी में अपरिपक्व गुलाबी टिड्डियों के झुंड सक्रिय है. वर्तमान में 47 स्प्रे उपकरण का उपयोग कर टिड्डी नियंत्रण के लिए किया जा रहा है और ब्रिटेन से 60 अतिरिक्त उपकरणों की आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं. राजस्थान सरकार के अनुरोध पर 800 ट्रैक्टर स्प्रे उपकरणों की खरीद के लिए 2 करोड़ 86 लाख रुपए की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी है.

जयपुर. भारत में पहली बार टिड्डी नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा. मंगलवार दोपहर 1 बजे कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लिए कीटनाशक से भरे हेलीकॉप्टर रवाना करेंगे.

हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का होगा छिड़काव

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में टीडी दलों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार ने अब हेलीकॉप्टरों के माध्यम से कीटनाशकों के छिड़काव का निर्णय लिया है. इसके तहत मंगलवार को दोपहर 1 बजे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और पुरुषोत्तम रुपाला ग्रेटर नोएडा हेलीपैड से कीटनाशक छिड़काव के लिए हेलीकॉप्टरों को रवाना करेंगे. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने टिड्डी दलों पर हेलीकॉप्टर से कीटनाशक छिड़काव की तैयारियों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार इस समस्या को पूरी गंभीरता से ले रही है. पेड़ों और दुर्गम क्षेत्रों में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग करने के साथ ही हेलीकॉप्टर की सेवाएं लेने की भी अब तैयारी पूरी की जा चुकी है.

locust attack in rajasthan  rajasthan news
1 बजे हेलीकॉप्टर होंगे रवाना

यह भी पढ़ें. अजमेर: पूर्व मंत्री देवनानी ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे शिक्षकों को भेजा अभिनंदन पत्र

चौधरी ने कहा कि गुरुवार को हुई टिड्डी नियंत्रण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा की गई और टिड्डी के नियंत्रण के लिए 11 नियंत्रण कक्ष स्थापित कर विशेष बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए हैं. सभी स्थानों पर किसानों की मदद से नियंत्रण दल तत्परता से कार्रवाई में जुटे हैं. अब तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब में 50 हजार 468 हेक्टेयर क्षेत्र में होपरो और गुलाबी झुंडों को नियंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें. लॉकडाउन का उल्लंघन: 1.32 करोड़ रुपए के जुर्माने सहित अब तक 17 हजार से अधिक वाहन जब्त

साथ ही कैलाश चौधरी ने कहा कि वर्तमान में राजस्थान के दौसा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, मध्यप्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के झांसी में अपरिपक्व गुलाबी टिड्डियों के झुंड सक्रिय है. वर्तमान में 47 स्प्रे उपकरण का उपयोग कर टिड्डी नियंत्रण के लिए किया जा रहा है और ब्रिटेन से 60 अतिरिक्त उपकरणों की आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं. राजस्थान सरकार के अनुरोध पर 800 ट्रैक्टर स्प्रे उपकरणों की खरीद के लिए 2 करोड़ 86 लाख रुपए की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.