जयपुर. SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी और जाने-माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अशोक पनगढ़िया कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि SMS मेडिकल कॉलेज का प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट काफी शानदार काम कर रहा है और आज एसएमएस अस्पताल में कान और नाक जैसे महत्वपूर्ण अंगों का पुनर्निर्माण भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: चूरू में दूल्हा पहुंचा डॉ. अंबेडकर स्मारक, यहां बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बारात ले हुआ रवाना
वहीं, कार्यक्रम के आयोजक और SMS हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर आरके जैन ने बताया कि इस तरह की कॉन्फ्रेंस का आयोजन पहली बार जयपुर में किया जा रहा है, जहां प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया जा रहा है. डॉक्टर जैन ने यह भी कहा कि देश में दस हजार लोगों में से 20 लोग कान की विकृति से ग्रस्त हैं, लेकिन आज प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से उसे फिर से तैयार किया जा सकता है. SMS हॉस्पिटल में पिछले कुछ समय से इस तरह की सफल सर्जरी भी प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने की है.