ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: राजस्थान के कई हिस्सों में 28 जुलाई के बाद भारी बारिश की संभावना - Heavy rain

राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने 28 जुलाई के बाद प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका एक बार फिर मध्य भारत से गुजर रही है. इसके अलावा ऊपरी हवा का एक चक्रवात बनने के संकेत भी मौसम विभाग को मिले हैं.

बारिश की संभावना, Rajasthan News
राजस्थान में भारी बारिश की संभावना
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:05 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, बीच-बीच में हो रही बारिश थोड़ी राहत भी दे रही है.

राजस्थान में भारी बारिश की संभावना

रविवार देर शाम के बाद राजधानी जयपुर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, सोमवार सुबह से एक बार फिर सूर्य देव का कहर देखने को मिला. तेज धूप से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार मध्यरात्रि से मौसम फिर करवट बदलने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों ने 28 जुलाई के बाद प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है.

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस ने राजभवन से विधानसभा सत्र की अनुमति नहीं मिलने पर राष्ट्रपति से लगाई गुहार

मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका एक बार फिर मध्य भारत से गुजर रही है. इस कारण कहीं भारी बारिश और कहीं मेघ गर्जन हो सकते हैं. इसके अलावा ऊपरी हवा का एक चक्रवात बनने के संकेत भी मौसम विभाग को मिले हैं. इस सिस्टम के 31 जुलाई या आगे बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है. वहीं, उसके प्रभाव से अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश की उम्मीद भी मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बाद पूर्वी राजस्थान में फिर से मध्यम दर्जे की बारिश होने के संकेत दिए हैं. लेकिन, पश्चिमी इलाकों में मानसून के सुस्त पड़ने की आशंका भी जताई है.

पढ़ें: 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा, BJP विधायक की याचिका पर भी सुनवाई आज

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बुधवार को अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही दौसा और सवाई माधोपुर में मेघ गर्जन की भी संभावना है.

बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा में हुई सर्वाधिक बारिश

बीते 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बांसवाड़ा के दानपुर में 38 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके साथ ही बीकानेर में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और राजसमंद में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं, जालोर में 30 मिलीमीटर बारिश हुई है. साथ ही टोंक में 12 मिलीमीटर और सिरोही में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा दौसा में 5 मिलीमीटर और पाली में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश में सूर्य देव के तीखे तेवर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, बीच-बीच में हो रही बारिश थोड़ी राहत भी दे रही है.

राजस्थान में भारी बारिश की संभावना

रविवार देर शाम के बाद राजधानी जयपुर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई थी. वहीं, सोमवार सुबह से एक बार फिर सूर्य देव का कहर देखने को मिला. तेज धूप से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार मध्यरात्रि से मौसम फिर करवट बदलने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों ने 28 जुलाई के बाद प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है.

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस ने राजभवन से विधानसभा सत्र की अनुमति नहीं मिलने पर राष्ट्रपति से लगाई गुहार

मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणिका एक बार फिर मध्य भारत से गुजर रही है. इस कारण कहीं भारी बारिश और कहीं मेघ गर्जन हो सकते हैं. इसके अलावा ऊपरी हवा का एक चक्रवात बनने के संकेत भी मौसम विभाग को मिले हैं. इस सिस्टम के 31 जुलाई या आगे बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है. वहीं, उसके प्रभाव से अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश की उम्मीद भी मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के बाद पूर्वी राजस्थान में फिर से मध्यम दर्जे की बारिश होने के संकेत दिए हैं. लेकिन, पश्चिमी इलाकों में मानसून के सुस्त पड़ने की आशंका भी जताई है.

पढ़ें: 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय मामले में हाईकोर्ट जाएगी बसपा, BJP विधायक की याचिका पर भी सुनवाई आज

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मंगलवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बुधवार को अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, अलवर, भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही दौसा और सवाई माधोपुर में मेघ गर्जन की भी संभावना है.

बीते 24 घंटों में बांसवाड़ा में हुई सर्वाधिक बारिश

बीते 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बांसवाड़ा के दानपुर में 38 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके साथ ही बीकानेर में 35 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और राजसमंद में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं, जालोर में 30 मिलीमीटर बारिश हुई है. साथ ही टोंक में 12 मिलीमीटर और सिरोही में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा दौसा में 5 मिलीमीटर और पाली में 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.