रेनवाल (जयपुर). रेनवाल कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्र में जमकर बारिश हुई. वहीं, तहसील में रिकॉर्ड के अनुसार सुबह से दोपहर तक 51 एमएम बारिश दर्ज की गई. सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर करीब 3 घंटे तक चला. बारिश से कई जगह पानी भर गया. कई दिनों के इंतजार के बाद सुबह करीब 7 बजे आसमान में घनघोर काली घटाएं छा गई और बादलों से दिन में ही अंधेरा हो गया.
जिसके बाद करीब 3 घंटे तक बारिश लगाता होती रही. वहीं, बारिश से सड़कों पर एक-एक फुट तक पानी बहने लगा. सड़के दरिया बन गई. बारिश से कई निचली बस्तियों में भी पानी भर गया जिससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढ़ें- जयपुर में 'जल प्रहार'...राजधानी के कई इलाकों में तबाही का मंजर
बता दें कि लगातार हुई तेज बारिश से हॉस्पिटल कैंपस का इलाका भी जलमग्न हो गया. कई दिनों बाद बरसे बदरा का लोंगों ने भी जमकर बारिश का लुत्फ उठाया. इस दौरान किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखी गई क्योंकि फसलों के लिए ये बारिश वरदान साबित होगी.
राजधानी के शाहपुरा कस्बे में जमकर बरसे बदरा
शाहपुरा समेत आस-पास के इलाकों में शुक्रवार को जमकर मेघ बरसे. क्षेत्र के खेत-खलिहान भर गए और नदी नाले बह निकले. देर रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला सुबह 10 बजे तक चला. आसमानी अमृत किसानों के लिए राहत, तो शहरवासियों के लिए आफत बन गई है. करीब छह घंट से ज्यादा समय तक हुई बारिश ने प्रशासन के जल निकासी के तमाम दावों की हवा निकाल दी.