जयपुर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रविवार को हुए भूस्खलन में 9 पर्यटकों की मौत हो गई. इसमें राजस्थान के अनुराग, माया देवी, ऋचा बियानी, दीपा शर्मा (जयपुर) भी शामिल हैं. इस हादसे में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने मुआवजे का एलान भी किया है. पीएम ने कहा है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
यह हादसा तब हुआ, जब पर्यटक सांगला से चितकुल जा रहे थे. यह हिमाचल प्रदेश की राजधानी से लगभग 250 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में बटसेरी गांव को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके अलावा एक बड़े वाहन को भी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें: आमेर वॉच टावर हादसा : 2013 की घटना से सबक लेते तो बच सकती थी 12 जिंदगियां, अब जागना होगा
पीएम मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त किया
इस घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी दरकने से हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसकी चपेट में आया पर्यटकों से सवार वाहन जिसमें 9 की मृत्यु व 2 घायल तथा 1 अन्य राहगीर के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें.
मृतकों की सूची
राजस्थान-
1-अनुराग
2-माया देवी
3-ऋचा बियानी
4- दीपा शर्मा (जयपुर)
छतीसगढ़
1-सतीश
2-अमोघ
नागपुर-
1-प्रतीक्षा
वेस्ट दिल्ली
1-उमराव सिंह- वाहन चालक
2- कुमार उल्लास वेदपाठक
घायल-
1- श्रीरील ओबराय- वेस्ट दिल्ली
2- नवीन भारद्वाज- खरल पंजाब
3- रणजीत सिंह- बटसेरी सांगला
बीते शनिवार को भी बटसेरी की पहाड़ियों से चट्टानों के गिरने से सेब के बगीचे व आसपास के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ था. आज भी उसी जगह से चट्टानों के गिरने से लोगों के जानमाल व गांव के करोड़ों की सम्पदा को नुकसान हुआ है.